
ठंड और सर्द हवाओं का प्रकोप जारी, स्वेटर, रजाई, कंबल से भी राहत नहीं,किन-किन जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे, पढ़िए खबर में
24 दिस. 2025
2 min read
1
44
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : झारखंड के कई जिले शीतलहर की चपेट में है. बर्फीली सर्द हवाओं ने कंपकंपी पैदा कर दी है. उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव के कारण तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है. राज्य के नौ जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को यह जानकारी दी.
गुमला में सबसे कम तापमान
रांची मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार बोकारो, कोडरमा, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़ और सिमडेगा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया. बुलेटिन के मुताबिक, गुमला में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो राज्य में सबसे कम है. इसके बाद डालटनगंज में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हजारीबाग और लोहरदगा में समान रूप से 7.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. आईएमडी के अनुसार, राजधानी रांची में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं चाईबासा में यह 11.6 डिग्री सेल्सियस और जमशेदपुर में 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सुबह और रात के समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों को सुबह और रात के समय अनावश्यक बाहर निकलने से बचने तथा विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को ठंड से बचाव के उपाय अपनाने को कहा गया है. उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं के लगातार प्रभाव से लोग सर्दी से बचने के लिए स्वेटर, जैकेट और अलाव जैसी गर्माहट देने वाली चीजों का इस्तेमाल कर रहे है. वहीं ठंड का हाल यह है कि अब रजाई और कंबल से भी राहत नहीं मिल रही है. मौसम में आए इस बदलाव ने झारखंड में सर्दी की दूसरी लहर आने का संकेत दे दिया है. इस दौरान नेशनल हेल्थ मिशन ने भी एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों को गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकलने, पर्याप्त भोजन करने और यदि सर्दी, जुकाम या फ्लू के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता या डॉक्टर से संपर्क करने का निर्देश दिया गया है.
यातायात व्यवस्था पर भी असर, कई उड़ानें और ट्रेनें रद्द
घने कोहरे का असर यातायात व्यवस्था पर भी साफ नजर आया. रांची एयरपोर्ट से जाने वाली कई उड़ानों को रद्द करना पड़ा, जबकि पुणे, मुंबई, हैदराबाद और पटना से आने वाली कई फ्लाइटें तय समय से काफी देर से पहुंचीं. इसके अलावा कई ट्रेनें भी निर्धारित समय से विलंब से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.











