top of page

मॉनसून सत्र का पहला दिन : 4 अगस्त को पहला अनुपूरक बजट होगा पेश

अग. 1

1 min read

0

12

0

ree

 

रांची डेस्क  

 

रांची ( RANCHI) :  झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया. जो 7 अगस्त तक चलेगा. सत्र के पहले दिन सदन ने कई दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि भी दी. 4 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा.  पहले दिन स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने सदन में कहा कि सदन में स्वस्थ बहस होनी चाहिए उन्होंने लोकतंत्र, रचनात्मक संवाद और जन आकांक्षाओं की पूर्ति पर जोर दिया.

स्पीकर ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने राज्य के लिए शिबू सोरेन के योगदान को याद किया. साथ ही स्पीकर ने सभापतियों के नामों की घोषणा भी की. स्टीफन मरांडी, सीपी सिंह, निरल पूर्ति, रामचंद्र सिंह और नीरा यादव सभापति होंगे.

अग. 1

1 min read

0

12

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page