
लालू यादव का ट्वीट : ऐ मोदी जी, विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्टरी दीजिएगा गुजरात में? नहीं चलेगा ये फॉर्मूला
10 घंटे पहले
2 min read
0
40
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : बिहार विधानसभा चुनाव में अभी भी करीब दो माह बाकी है, लेकिन सियासी पारा इस कदर चरम पर है कि मानो चुनावी दौर शुरू हो गया है. बिहार एनडीए हो या इंडी गठबंधन दोनों की मौका नहीं छोड़ रहे. अब राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सोशल मीडिया पर क पोस्ट कर सीधा पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला किया है, जिसने एक चर्चा छेड़ दी है.

एक्स अकाउंट पर ल ालू का पोस्ट
राजद सुप्रीमो लालू यादव पीएम मोदी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अक्सर उनका पोस्ट या बयान मीडिया में सुर्खियों रहता है. शुक्रवार को लालू यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कर फिर से चर्चा का बाजार गर्म कर दिया, उन्होंने अपने अंदाज में लिखा कि ऐ मोदी जी, विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्टरी दीजिएगा गुजरात में? ये गुजराती फार्मूला बिहार में नहीं चलेगा!". इसमें पीएम मोदी की एक एमआई तस्वीर भी डाला गया है. लालू के इस पोस्ट के वायरल होते ही हर तरफ सियासी चर्चा शुरू हो गई. राजद ने जहां लालू के समर्थन में उतर गए, वहीं एनडीए नेता लालू के पोस्ट की आलोचना करने लगे.
लालू यादव का चरवाहा विद्यालय वाला है ज्ञान – जेडीयू
लालू के अंदाज में ही जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी अपने अंदाज में पलटवार करते हुए कहा कि लालू यादव चरवाहा विद्यालय वाला ज्ञान देते हैं. लालू प्रसाद यादव का विचार और ट्वीट दोनों जहरीला है. लालू यादव ने बिहार को ऊंच-नीच में बांटा. जातियों में लड़ाई करवाया. अब राज्यवार झगड़ा करवाना चाह रहे हैं. बिहारी और गुजराती करके यह नफरत की राजनीति बिहार में अब नहीं चलेगी. बिहार की जनता सब समझ रही है.
गुजरात-महाराष्ट्र में बिहारियों को पीटने चुप रहती है भाजपा - राजद
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने लालू यादव के पोस्ट का समर्थन करते कहा कि लालू प्रसाद ने बिल्कुल ठीक बात कही है. बीजेपी और एनडीए के लोग उसे वक्त क्यों चुप हो जाते हैं, जब गुजरात और महाराष्ट्र में बिहारियों को पीटा जाता है. लालू जी तो हमेशा हिंदुस्तान में एकजुटता की बात करते रहे हैं. गुजरात के लोगों ने नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल खड़ा किया था. बिहारी का इससे बड़ा अपमान और क्या होगा?"