
मनोहरपुर पुलिस की कार्रवाई, दो भाकपा माओवादी गिरफ्तार
24 दिस. 2025
2 min read
0
8
0

न्यूज डेस्क
चाईबासा ( CHAIBASA) : प0 सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक सफलता हाथ लगी है. 23 दिसंबर को गश्ती के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी से संबंधित पर्चा और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 23 दिसंबर की शाम पुलिस अवर निरीक्षक मयंक प्रसाद मनोहरपुर थाना के सशस्त्र बल के साथ रामधानी चौक के समीप गश्त कर रहे थे. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि ग्राम नन्दपुर, सुरीन टोला के पास दो संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे हैं. सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल सनहा दर्ज कर वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया और सत्यापन एवं कार्रवाई के लिए सुरीन टोला की ओर रवाना हुई.
जैसे ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा, पुलिस वाहन से उतरते ही दोनों संदिग्ध व्यक्ति खेतों की ओर भागने लगे. तत्परता दिखाते हुए गश्ती दल में शामिल सशस्त्र बल के सहयोग से घेराबंदी कर दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया गया. पूछताछ में उनकी पहचान मनोहरपुर डिम्बुली निवासी दुर्जन जाते उर्फ दुर्गा जाते और गोईलकेरा राईबेड़ा निवासी विमल नाग के रूप में हुई.
तलाशी के दौरान दुर्जन जाते के पास से लाल रंग में लिखा हुआ प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी का एक पर्चा मिला, जबकि विमल नाग के पास से एक कीपैड मोबाइल फोन बरामद किया गया. इसके बाद दोनों को प्रति बंधित संगठन से जुड़े होने के आरोप में विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया.
इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोहरपुर जयदीप लकड़ा, थाना प्रभारी अम्मीएल एक्का, पुलिस अवर निरीक्षक मयंक प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक रंजीत मुर्मू एवं आरक्षी सैकोलन खाखा शामिल थे. पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गई है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.











