
कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी आंदोलन से घबड़ा कर अब भाजपा के केन्द्रीय मंत्री झूठ बोल कर जनता को करने लगे गुमराह – कमलेश
2 दिन पहले
1 min read
0
2
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि मनरेगा के नाम बदलने के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी आंदोलन से घबराई भाजपा अब अपने केन्द्रीय मंत्रियों को झूठ बोलने में लगाई है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के साथ सत्ता का दुरुपयोग और अहंकार का जहर बीजेपी के राजनीति में ऊपर से नीचे तक फैल चुका है.
श्री महतो ने तंज कसते हुए कहा कि यह वहीं भाजपा है जो तीन कृषि काले कानून का भी फायदा घुम-घुमकर बता रही थी, जातीय जनगण ना नहीं कराने का कारण बता रही थी, अब वहीं भाजपा फिर से एक बार मनरेगा पर झूठ फैला रही है. उन्होंने कह कि बयोमेट्रिक्स को पारदर्शिता के बजाय बहिष्करण का हथियार बनाया जा रहा है, जिससे गरीब और कम पढे लिखे मजदूर रोजगार से वंचित रह जाएंगे. राज्य सरकार के सहमति के बिना वित्तीय जिम्मेवारी तय करना अनुछेद 258 का उल्लंघन है जो पूरी तरह संघीय ढांचा पर पूरी तरह पराहार है. नया कानून गरीबी उन्मूलन की सबसे सफल और ऐतिहासिक योजना मनरेगा को खत्म करने की एक सोची समझी साजिश है.
उन्होंने खट्टर को यह याद दिलाते हुए बताया कि 2005 में मनरेगा सर्वसम्मति से पारित हुआ था और इसका मसौदा स्थायी समिति को भेजा गया था जिसके तत्कालीन अध्यक्ष भाजपा नेता कल्याण सिंह ही थे समिति की सिफारिशों को स्वीकार करके ही कानून लागू किया गया था.











