top of page

मंईयां सम्मान योजना के खिलाफ याचिका खारिज, सीएम हेमंत का भाजपा पर तंज   

14 नव. 2024

1 min read

1

99

0


ree

 

 

TVT NEWS DESK


राँची ( RANCHI) :  झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर रोक के लिए झारखंड हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने इस योजना पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच में इस मामले की सुनवाई हुई. दरअसल सिमडेगा के रहने वाले विष्णु साहू ने अपने अधिवक्ता राजीव कुमार के माध्यम से जनहित याचिका दाखिल की है. जिसमें कहा गया है कि चुनाव से पहले सरकार ने मतदाताओं को लुभाने के लिए इस तरह की योजना शुरू की है. इस मामले में राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन और अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने बहस की।


ree


कोर्ट के फैसले के बाद हेमंत का एक्स पर पोस्ट

कोर्ट के इस फैसले के बाद सीएम  हेमंत सोरेन ने अपने एक्स  हैंडल पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि “राज्य की मंईयां जीत गई, तानाशाह हार गया. पर लड़ाई जारी है. मंईयां के खिलाफ अब ये सुप्रीम कोर्ट जायेंगे, पर मैं आपका भाई, आपका बेटा वहां भी इन्हें हरायेगा. जय मंईयां, जय जय झारखंड।” वहीं सीएम ने लिखा कि “भाजपा को क्या लगता है कि झूठ, फरेब और साजिश कर झारखण्ड को लूटने की साजिश में वो सफल हो जाएगी? झारखंड की जनता और मैं ऐसा होने ही नहीं देंगे. भाजपा का सूपड़ा साफ होकर रहेगा.” उन्होंने यह भी लिखा कि “लड़ेंगे, जीतेंगे, पर हम झारखंडी हार नहीं मानेंगे.”

14 नव. 2024

1 min read

1

99

0

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page