top of page

साइबर अपराधियों के अड्डे पर पुलिस का छापा, एक गिरफ्तार, दो मोबाइल और दो फर्जी सिम कार्ड बरामद

27 दिस. 2025

2 min read

0

22

0

 आगस्टीन हेम्बरम

 दुमका ( DUMKA) :   दुमका जिले के तालझारी थानान्तर्गत जमनीकोला गांव में साइबर क्राइम के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक साइबर ठगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से पुलिस ने दो मोबाइल और दो फर्जी सिम कार्ड बरामद किया है. साइबर अपराधी रंजीत दास पिता-कारु दास, ग्राम-जमनीकोला,को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. थाना प्रभारी अजीत कुमार यादव ने बताया कि, एसपी के तकनिकी शाखा के माध्यम से सूचना मिली कि तालझारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम जमनीकोला स्थित टेटियाडीह डंगाल के पास कुछ युवक साईबर ठगी कर रहे है. इस संबंध में वरीय पदाधिकारी के द्वारा आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त हुआ. जिसके आधार पर एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल के साथ घटनास्थल पर जाकर छापामारी किया गया तो एक युवक को साईबर अपराध करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया. भाग रहे साइबर अपराधी को धर दबोचा.  युवक के द्वारा अपना अपराध स्वीकारोक्ति बयान में साईबर अपराध की बात स्वीकार किये है. पुलिस पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से जब्त मोबाइल और सिम की जांच कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि साइबर अपराधियों ने अब तक कितने लोगों से और कहां-कहां ठगी की है.अन्य साइबर अपराधियों के विरुद्ध छापामारी जारी है. छापामारी दल में शामिल सदस्य एसडीपीओ अमित कच्छप,पुअनि अजीत कुमार यादव, पुअनि अक्षय कुमार,सअनि सुनील कुमार,सअनि सोनु कुमार, चौकिदार भरत मरीक एवं विष्णु राय शामिल थे. वहीं पुलिस के इस छापामारी अभियान से साइबर अपराधियों में हड़कंप मचा है. इस मामले में तालझारी थाना कांड संख्या 61/2025,धारा 319,(2)/61(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/3 (5) बीएनएस एवं 66(बी)/66(सी)/66(डी) आईटीएक्ट के तहत आगे की कारवाई की जा रही है.

27 दिस. 2025

2 min read

0

22

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page