
BREAKING : छावनी में तब्दील राजधानी, जगह-जगह बैरिकेटिंग, सीएम हाउस की सुरक्षा बढ़ी, छात्रों का महाघेराव 16 को
15 दिस. 2024
2 min read
1
55
0

TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI) : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संचालित सीजीएल परीक्षा का विरोध लगातार बढ़ते जा रही है. इस परीक्षा के सीबीआई जांच कर रद्द का मांग जोर पकड़नते जा रहा है. जेकेएलएम के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष सह छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने आंदोलन की जानकारी देते हुए कहा कि 16 दिसंबर (सोमवार) को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग का घेराव किया जाएगा.

प्रदर्शन में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में राजधानी पहुंचे छात्र
छात्र नेता ने बताया कि कि जेएसएससी एग्जाम रद्द करने की मांग को लेकर सम्पूर्ण झारखंड के 24 जिला के छात्र रविवार को ही रांची पहुंच चुके हैं, विभिन्न लॉज, हॉस्टल और रिश्तेदारों के घर में ठहरे हुए हैं और सुबह 9 बजे से ही जेएसएससी कार्यालय महाघेराव के लिए पहुंचकर हर हाल में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन रोकने का काम करेंगे. पूरी परीक्षा को रद्द कर सीबीआई से जांच कराकर कर दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने का मांग करेंगे.
छात्रों के प्रदर्शन रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन तैयार
दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन द्वारा छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए राजधानी रांची में पुलिस-प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है, जगह-जगह बैरिकेटिंग लगाया गया है, ताकि छात्रों को जेएसएसी कार्यालय तक पहुंचने से रोका जा सकें, सीएम हुस सहित कई सरकारी भवनों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. जिलों में भी छात्रों को रोकने के लिए कड़ी जांच की जा रही है. इसके बावजूद सैकड़ों की संख्या में छात्र राजधानी पहुंच चुके हैं.
छात्र नेता ने बताया कि उनकी आवाज को कमजोर करने के लिए राज्यभर के छात्रावास में पुलिस प्रशासन तैनात किया गया तथा 24 जिला में ब्रेकेडिंग लगाकर छात्रों को जिला से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है फिर भी छात्र रांची पहुंच रहें हैं तो रांची प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है, जेएसएससी कार्यालय को पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील किया गया है, छात्र नेता ने कहा कि सरकार हमारा आवाज को दबाना चाहती है किसी भी हाल में अपना आवाज को दबने नहीं देंगे कल छात्रों का शक्ति प्रदर्शन होगा, पूरे राज्य के छात्रों को कल घर से अपने हक अधिकार के लिए बाहर निकलकर संघर्ष करने का अपील किया है.











