top of page

सुरक्षा उपकरणों की खरीद में भ्रष्टाचार का आईपीएस अधिकारी ने किया खुलासा, तो मामले को दबा रही सरकार – भाजपा  

सित. 15

2 min read

0

0

0

ree

न्यूज डेस्क

रांची ( RANCHI) :  भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड कैडर के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी द्वारा व्हिस्ल ब्लोअर एक्ट के तहत सुरक्षा उपकरणों की खरीद में लगाए गए गंभीर आरोपों पर राज्य सरकार के रवैये पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा उपकरणों की खरीद में भारी भ्रष्टाचार के आरोप सामने आने के बाद भी हेमंत सरकार ने पूरे मामले को दबाने का काम किया है. प्रतुल ने कहा उक्त आईपीएस अधिकारी ने आरोप लगाया था कि सुरक्षा उपकरणों को उनके बाजार मूल से चार गुना से 5 गुना ज्यादा कीमतों पर खरीदा गया है.

 कनीय अधिकारी को वरीय अधिकारी पर जांच की जिम्मेदारी

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि शुरुआत में तो महीनों तक सरकार ने इन आरोपों पर संज्ञान ही नहीं लिया. बाद में जब दबाव बढ़ा तो जिस अधिकारी पर आरोप लगाए गए थे, उससे  कनीय अधिकारी आईजी नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जांच समिति बनवा दी गई. यह अपने आप में हास्यास्पद और अनैतिक कदम था कि एक कनिष्ठ अधिकारी अपने वरीय अधिकारी की जांच कैसे करे? भारी हंगामे के बाद सरकार ने समिति बदली और एडीजी स्तर के अधिकारी टी कांडास्वामी को अध्यक्ष बनाया. लेकिन वे लंबे समय तक अवकाश पर रहे थे जिससे जांच की गति ठहर गई. जानकारी के अनुसार समिति की एक भी बैठक अभी तक नहीं हुई है. यह सब दर्शाता है कि सरकार गंभीर जांच चाहती ही नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने में जुटी है.

 व्हिस्ल ब्लोअर अधिकारी को असुरक्षित करने और आरोपित को बचा रही सरकार

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि व्हिस्ल ब्लोअर एक्ट का मूल उद्देश्य है कि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी यदि भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करता है तो उसे हर स्तर पर संरक्षण मिले और उसकी पहचान सार्वजनिक न की जाए. लेकिन झारखंड में इसके ठीक उलट, सरकार ने व्हिस्ल ब्लोअर अधिकारी को असुरक्षित करने और आरोपित को बचाने का काम किया है. यह न केवल एक्ट की भावना के खिलाफ है बल्कि भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का सीधा उदाहरण है.

सित. 15

2 min read

0

0

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page