top of page

चम्पई सोरेन की बिगड़ी तबियत

6 अक्टू. 2024

1 min read

0

1

0


ree

झारखण्ड के​ पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की तबीयत ख़राब हो गयी है, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में जमशेदपुर के TMH यानी टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।​ जानकारी के मुताबिक चंपाई सोरेन के शुगर लेवल में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें तुरंत TMH में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि आज चंपाई सोरेन का साहिबगंज दौरा था, जहां हेमंत सोरेन के क्षेत्र बरहेट में उनकी सभा थी लेकिन तबीयत बिगड़ने के​ वे बरहेट की सभा​ में शामिल नहीं हो पाए​ विदित है कि JMM छोड़ने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन संताल परगना क्षेत्र में लगातार बीजेपी की ओर से आयोजित कार्यक्रम और रैलियों में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को चंपाई सोरेन को बरहेट में एक बड़ी रैली को संबोधित करना था।

6 अक्टू. 2024

1 min read

0

1

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page