top of page

हेमंत मंत्रिपरिषद की बैठक में 21 प्रस्ताव पर मुहर, अटल क्लिनिक का नाम अब मदर टेरेसा क्लिनिक होगा

जुल. 24

2 min read

0

129

0

ree

 

रांची डेस्क

रांची ( RANCHI) : झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में 24 जुलाई 2025 को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 21 प्रस्तावों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है, जिसमें सबसे चौंकाने वाला प्रस्ताव रघुवर सरकार में शुरू किया गया अटल मुहल्ला क्लिनिक का नाम अब बदल गया है, अब से मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक के नाम से जाना जाएगा. जमशेदपुर और बोकारो के दो चिकित्सा पदाधिकारी को भी सेवा से बर्खास्त करने का फैसला लिया गया है. इसके आलावा कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं.  

 

ree

कैबिनेट सचिव ने मंत्रिपरिषद के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में उर्दू सहायक शिक्षकों के पूर्व से सृजित 3712 पदों का प्रत्यर्पण करते हुए प्रथम चरण में उर्दू के लिए इण्टरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 3287 पद तथा मध्य विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 1052 पद कुल 4339 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई.

झारखण्ड राज्य के पुलिस, कक्षपाल, सिपाही (गृह रक्षा वाहिनी) उत्पाद सिपाही संयुक्त भर्ती नियमावली, 2025 गठन के उपरांत पुलिस के पूर्व से प्रकाशित विज्ञापन को रद्द करने, भवष्यि के नियुक्ति में पूर्व के आवेदकों को शुल्क भुगतान की छूट, सभी कोटि के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट एवं अन्य बिन्दुओं पर निर्णय लिए जाने की स्वीकृति दी गई.

उग्रवादी घटनाओं अथवा राष्ट्र की सीमा के रक्षार्थ कर्तव्य निर्वहनरत वीरगति प्राप्त होने वाले राज्य निवासी केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल कर्मियों के आश्रित को विशेष अनुग्रह अनुदान एवं अनुकम्पा के आधार पर सरकारी सेवा में नियुक्ति प्रदान करने स्वीकृति दी गई.

झारखण्ड राज्य विधि विज्ञान निदेशालय एवं प्रयोगशाला अधीनस्थ चतुर्थ वर्गीय पद (विसरा कटर एवं प्रयोगशाला वाहक) की (भर्ती एवं अन्य सेवा शर्तें) नियमावली, 2025 के गठन की स्वीकृति दी गई.

 तीन चिकित्सा पदाधिकारी बर्खास्त

डॉ० कुमारी रेखा, चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुसाबनी, जमशेदपुर, डॉ० रिना कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी (पैथोलॉजिस्ट), सदर अस्पताल, बोकारो, डॉ० वीणा कुमारी एम, चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कसमार, बोकारो को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.

 

 

जुल. 24

2 min read

0

129

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page