
14 दिसंबर को दिल्ली में आहूत “वोट चोर गद्दी छोड़” रैली झारखंड से 5 हजार कांग्रेसी नेता-कार्यकर्ता होंगे शामिल
दिस. 2
2 min read
1
26
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति की बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
बैठक में आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली वोट चोर गद्दी छोड़ रैली की तैयारी को लेकर गहन चर्चा हुई.रैली में अधिक से अधिक भागीदारी झारखंड से हो इस पर जिलावार समीक्षा की गई साथ ही झारखंड में एसआइआर के तहत होने वाले मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया का विरोध करने पर भी चर्चा हु ई.
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि केंद्र सरकार की जिम्मेदारी नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करना है. लेकिन अपनी जिम्मेदारी से दूर सरकार उनके अधिकारों को छीन रही है. चुनाव आयोग के माध्यम से देश में एसआइआर द्वारा विपक्ष के समर्थक मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं,फर्जी मतदाताओं का नाम जोड़कर राज्यों के चुनाव चोरी किए जा रहे हैं,देश में भय का माहौल व्याप्त है लोग आशंकित हैं,आम जनता को देश से लोकतंत्र समाप्त होने का डर सता रहा है,तय रणनीति के साथ केंद्र द्वारा जनता को मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है. आम जनता एसआइआर की जटिल प्रक्रिया समझने में परेशान है, दशकों पूर्व का कागज खोज रही है,काम के दबाव में बीएलओ आत्महत्या कर रहे हैं. देश की जनता पर राजशाही जुल्म हो रहा है,कांग्रेस यह नहीं देख सकती,इसका पूरा विरोध होगा. 14 दिसंबर की रैली में झारखंड से 5000 लोग शिरकत करेंगे.
बैठक में जूम के मध्यम से सभी जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे इसके अलावा मंत्री दीपिका पांडे सिंह, बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, जलेश्वर महतो, डा रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, अनादि ब्रह्म ब्रजेंद्र सिंह, सुल्तान अहमद, भीम कुमार, राकेश सिन्हा, अमूल्य नीरज खलको, आलोक कुमार दूबे, प्रेम प्रकाशनाथ शाहदेव, राजेश गुप्ता, रोशन लाल भाटिया, चंद्रशेखर शुक्ला, विजय चौबे, विजय सिंह, अनुकुलचंद्र मिश्रा, मदन महतो, विनय सिन्हा, दीपू तनवीर आलम, सुरेंद्र सिंह, संजीव श्रीवास्तव साहित अन्य लोग अपस्थित थे.











