top of page

गुरूजी की गंदी बात सुन छात्रा हुई बेहोश, फिर मच गया हंगामा, डीएम-एसपी को करना पड़ा हस्तक्षेप, क्या है पूरी घटना ? जानिए खबर में

21 दिस. 2025

2 मिनट का लेख

0

104

0

 न्यूज डेस्क

पटना ( PATNA) : स्कूल में मोबाइल लेकर जाना छात्र-छात्राओं को सख्त मना है, इसके बावजूद एक छात्रा स्कूल में मोबाइल लेकर पहुंच गई और मौका देख कर स्कूल के बरामदे में मोबाइल से किसी से बात कर रही थी,तभी एक शिक्षक वहां पहुंच गए.शिक्षक ने छात्रा को मोबाइल से बात करने से मना किया और जमकर फटकार लगाते हुए मोबाइल छीन लिया.

उसके बाद शिक्षक ने छात्रा से कहा कि इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन और तुम्हारे अभिभावक से की जाएगी. गलती पकड़े जाने पर छात्रा शिक्षक के सामने रोने-गिड़गिड़ाने लगी और एक हजार रूपया रिश्वत देने का ऑफर शिक्षक को दी, लेकिन शिक्षक पैसे लेने के बजाय बोलें, तुम मुझे खुश कर दो, तब शिकायत नहीं करूंगा. इतना सुनते ही छात्रा वहीं गिर पड़ी और बेहोश हो गई.

 डीएम-एसपी ने शिक्षक के खिलाफ जांच का दिया आदेश, एफआईआर दर्ज

स्कूल में छात्रा के बेहोश होने की खबर सुनकर स्कूल के छात्र-छात्राओं में आक्रोश फैल गया, सभी छात्र-छात्राएं स्कूल से सीधे जिला समाहरणालय पहुंच कर हंगामा करने लगे, कुछ देर में कई अभिभावक भी जिला समाहरणालय पहुंच गए, छात्र-छात्राओं को हंगामा करते देख डीएम-एसपी भी हरकत में हुए और मामले को शांत कराने में जुट गए. जांच का आदेश देने और एफआईआर दर्ज होने के बाद छात्र-छात्रा शांत हुए.

मामला बिहार के शिवहर जिले का है. खास बात यह कि छात्रा और आरोपी शिक्षक दोनों अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखते है. इधर, घटना को अधिकांश लोग सच बता रहे है, तो कुछ लोगों को घटना की सच्चाई पर यकीन नहीं है. 

 स्कूल के प्राचार्य का पक्ष

प्राचार्य दीपक सिंह ने बताया कि विद्यालय में छात्राओं को मोबाइल लाना मना है। फिर भी एक छात्रा शुक्रवार को विद्यालय में मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी, जिस पर शिक्षक ने उसे फटकारा था और मोबाइल छीन लिया था। यह सच्चाई है, जबकि आरोप कुछ और लगा दिया गया है.

 स्कूल के छात्र-छात्राओं का आरोप

प्रदर्शन के दौरान छात्राओं का कहना था कि पीड़ित छात्रा के मोबाइल पर बात करते देख उक्त शिक्षक ने देखा और इसकी शिकायत अभिभावक से करने बात कही. इस पर छात्रा ने शिक्षक को 1000 रुपये देने का लालच देकर अभिभावक को नहीं कहने की बात कही. लेकिन शिक्षक ने पैसा के बदले खुश करने की डिमांड की. शिक्षक ने छात्रा से कहा कि 'मुझे खुश करो नहीं तो तुम्हारे पेरेंट्स को बता दूंगा.' यह बात सुनकर छात्रा रोने लगी और यहां तक कि वह बेहोश भी हो गई. इस बीच, स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्रा के पिता को कोई सूचना नहीं दी गई. चार बजे के बाद किसी से पिता को जानकारी मिली. तब लोग स्कूल में पहुंचे.

21 दिस. 2025

2 मिनट का लेख

0

104

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page