top of page

आजसू का मिलन समारोह : हजारों युवा शामिल, राज्य सरकार पर खनिजों के अवैध कारोबार को संरक्षण देने का आरोप  

जुल. 26

2 min read

0

20

0

 

 


ree

बोकारो ( BOKARO) : आजसू पार्टी प्रमुख एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने बोकारो में आयोजित मिलन समारोह में कहा है कि झारखंड में माफिया राज चल रहा है. इसके विरुद्ध एकजुट एवं संगठित होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि राज्य में विस्थापितों के मुद्दे गौण कर दिए गए हैं. सुदेश महतो ने कहा कि हेमंत सरकार के आने के बाद कोयला, गिट्टी, बालू और अन्य खनिजों का अवैध कारोबार फल–फूल रहा है. उन्होंने कहा कि लगातार अवैध खदानों में विस्थापित जनता दफन की जा रही है और बीसीसीएल तथा पुलिस–प्रशासन इसे संरक्षण दे रहा है.

 स्थानीय नीति को परिभाषित करें सरकार

श्री महतो ने कहा कि आजसू ने झारखंड की लड़ाई लड़ी है और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से वार्ता कर अलग राज्य लिया है. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल और बोकारो स्टील विस्थापितों को नौकरी में प्राथमिकता दे. स्थानीय नीति को परिभाषित किया जाए. श्री महतो ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्ट और माफिया तत्वों को संरक्षण दे रही है. माफिया तत्वों द्वारा गरीबों की लड़ाई लड़ रही आजसू पार्टी पर लगातार हमला करने का प्रयास किया जा रहा है.

 विस्थापितों पर जुल्म ढ़ाह रही है राज्य सरकार : सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी

 सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि विस्थापितों की कुर्बानी पर कोयला खदान खड़े हैं. लेकिन उनपर ही जुल्म ढाया जा रहा है और कोयला की लूट हो रही है. बीसीसीएल और पुलिस–प्रशासन की मिलीभगत से माफिया ने आतंक मचा रखा है. आजसू अब चुप होकर बैठने वाली नहीं. कोयलांचल से माफिया को खत्म करेंगे.

 हजारों युवा शामिल हुए आजसू में

 मिलन समारोह में विभिन्न प्रखंडों से आए हजारों युवाओं ने आजसू पार्टी का दामन थामा और राज्य के नवनिर्माण का संकल्प लिया. सुदेश महतो और चंद्रप्रकाश चौधरी ने नए सदस्यों का स्वागत माला एवं पट्टा पहना कर किया.

ये थे उपस्थित

 समारोह को मांडू विधायक निर्मल महतो, पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो, महासचिव यशोदा देवी, रामगढ़ जिलाध्यक्ष दिलीप डांगी, धनबाद जिलाध्यक्ष मंटू महतो, बोकारो जिला अध्यक्ष सचिन महतो, बोकारो जिप उपाध्यक्ष बबीता कुमारी, काशी नाथ सिंह, अजय सिंह, राजेश महतो, नवीन महतो, टिकेत महतो और संतोष महतो आदि ने भी संबोधित किया.

 

जुल. 26

2 min read

0

20

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page