
BIG BREAKING : चक्रधरपुर में कड़ाके की ठंड से दंपत्ति की मौत, वार्ड पार्षद ने कराया अंतिम संस्कार
नव. 28
3 min read
0
117
0

न्यूज डेस्क
चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR) : चक्रधरपुर में एक खानाबदोश दंपति की ठण्ड से मौत हो गयी है. पहले ठण्ड से बीमार हुई पत्नी की मौत अस्पताल में हो गयी. उसके बाद दूसरे दिन पति की भी मौत हो गई. दोनों एक प्लास्टिक के नीचे रात गुजारते थे. संभवतः कड़ाके की ठंड के कारण दोनों की मौत हुई है. सूचना के बाद स्थानीय वार्ड पार्षद सोमनाथ रजक ने दोनों दंपति का अंतिम संस्कार करा दिया.
जानकारी के अनुसार, चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पास प्लास्टिक टांग कर रह रहे खानाबदोश दंपति की दिनों से रह रहे थे. इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस ठंड से बचने का की साधन उनके पास नहीं था, जिसके कारण दोनों ठंड की चपेट में आ गए, पहले ठंड के कारण पत्नी बीमार हुई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद उसके पति की भी दूसरे दिन ठंड के कारण मौत हो गई.
खानाबदोश की जिंदगी जी रहे थे दंपति





