top of page

बिहार : चुनाव से पूर्व बाहुबलियों से क्यों मिल रहे सीएम नीतीश , क्या हो रही बातें, सियासी चर्चा गर्म,जानिए खबर में

अग. 10

2 min read

0

71

0

ree

 

 पटना ( PATNA ) : बिहार में विधानसभा का चुनाव नवंबर में है लेकिन अभी से बिहार में चुनावी सरगर्मी हर तरफ है. राजनीतिक दलों भी हर कार्य और फैसले चुनाव के लेकर ही कर रहे हैं. इसलिए चर्चे भी खूब हो रहे हैं. हाल ही में राज्य के दो सबसे चर्चित बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह और पूर्व सांसद आनंद मोहन जेल से बाहर निकले हैं और दोनों ने सीएम नीतीश कुमार अलग-अलग मुलाकात की और चुनाव को लेकर बातें भी की. अब सीएम नीतीश से अनंत और आनंद का मिलना चुनाव के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसलिए सियासी चर्चा तो होना स्वाभाविक है.

 

सांसद पत्नी और विधायक बेटे के साथ सीएम से मिलें आनंद

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूर्व सांसद आनंद मोहन, उनकी पत्नी लवली आनंद और बेटे चेतन आनंद ने मुलाकात की. ये मुलाकात बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हुई है, इसलिए इसके मायने निकाले जा रहे.

आनंद की पत्नी जेडीयू से सांसद हैं, जबकि उनके बेटे चेतन आनंद राजद के विधायक हैं, लेकिन बाद में नीतीश खेमे में चले गए, इसलिए इस बार उनका जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ने की पूरी संभावना है. सीएम आवास से जब आनंद मोहन बाहर आए तो तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. जब मीडिया ने उनसे पूछा कि तेजस्वी यादव महागठबंधन की सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, 'आप (पत्रकार) जाकर मिठाई बांट दीजिए.' तेजस्वी यादव युवाओं को नौकरी देने का वादा कर रहे हैं. इस पर आनंद मोहन ने कहा कि उनके (तेजस्वी) माता-पिता के राज्य में तो किसी को नौकरी नहीं मिली. अब देखना होगा कि आगे क्या होता है.आनंद मोहन ने मां सीता के मंदिर के शिलान्यास को बिहार, देश और मिथिला के लिए गर्व की बात बताई. उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ी बात है.

 

ree

मोकामा के पूर्व विधायक अंत सिंह ने भी की भेंट

 पटना के बेऊर जेल से निकलने के बाद मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. सीएम आवास पर दोनों के बीच लगभग 15 मिनट तक बातचीत हुई. अनंत सिंह और नीतीश कुमार की भी यह मुलाकात बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अनंत सिंह की पत्नी अभी राजद की विधायक हैं, लेकिन बाद में वे भी नीतीश खेमे में शामिल हो गई थी. लेकिन इस बार अनंत सिंह मोकामा से खुद चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. अनंत सिंह ने दावा किया है कि राजद की जमानत जब्त करवा देंगे. उनका दावा है कि आने वाले चुनाव में आरजेडी 15 सीटों पर सिमट जाएगी.

 

 

अग. 10

2 min read

0

71

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page