top of page

घुसपैठ के नाम पर भाजपा बुनियादी मुद्दों से मुंह चुरा रही - कांग्रेस

दिस. 6

2 min read

0

4

0

ree

 न्यूज डेस्क

रांची ( RANCHI) : प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि घुसपैठ के नाम पर भाजपा बुनियादी मुद्दों से मुंह चुरा रही है जिस धरती से घुसपैठ की बात भाजपा अध्यक्ष करते हैं उसी संथाल परगना की धरती ने भाजपा को विधानसभा चुनाव में पटकनी दी है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर अपनी पीठ खुद थपथपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश की सीमाओं से हो रही घुसपैठ पर वह गृह मंत्री पर आरोप नहीं लगते बल्कि गैर भाजपा शासित राज्यों को दोषी बताते हैं. गुजरात राजस्थान उत्तर प्रदेश की सीमाएं दूसरे देशों से लगती हैं, जहां से घुसपैठ होता है लेकिन उन्हें यह नहीं दिखता.

भारत के संविधान को बदलने की सोच रखने वाले आज बाबा साहब का सम्मान करने का ढोंग कर रहे हैं. देश के युवा हाथों में डिग्रियां लेकर सड़कों पर भटक रहे हैं,पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत 75 करोड रुपए खर्च करके सिर्फ 2000 लोगों को इंटर्नशिप कराया गया, इसमें झारखंड के कितने युवाओं को फायदा मिला उसकी संख्या इन्हें बतानी चाहिए, यह लोगों के साथ धोखा है। रोजगार के नाम पर 11 वर्षों से युवाओं को केंद्र सरकार ठग रही है और औद्योगिक समूहों को लाभ पहुंचा रही है.

झारखंड सरकार कल्याणकारी योजनायें चला रही है, उंगलियों पर गिनाने से गिनती कम पड़ जाएगी,तभी जनता ने दोबारा मौका दिया और भाजपा को धराशायी कर दिया. उन्होंने कहा कि धार्मिक उन्माद के सहारे चलने वाली राजनीति पानी के बुलबुले की तरह है जो जल्द फटेगा . हकीकत है कि भाजपा नेताओं की कथनी और करनी में फर्क है सिर्फ कुछ उद्योगपतियों का आर्थिक विकास इन्हें देश का आर्थिक विकास दिखता है,मोदी भक्ती से परे इन्हें कुछ नहीं दिखता. झारखंड की धरती पर भाषण देते हैं, लेकिन झारखंड के आर्थिक हितों के बारे में बात नहीं करते,केंद्र से झारखंड के हक की बात नहीं करते,देश की अर्थव्यवस्था में झारखंड के योगदान की चर्चा नहीं करते केंद्र सरकार द्वारा योजनाओं की रुकी हुई राशि की चर्चा नहीं करते सिर्फ अपनी कहते हैं सुनते किसी की नहीं, हिटलर शाही प्रवृत्ति से देश को चलाने वाले आम लोगों के बारे में सोच नहीं सकते.

 

 

 

दिस. 6

2 min read

0

4

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page