
BREAKING : दिशोम गुरू शिबू सोरेन का निधन, राज्य भर में शोक की लहर
अग. 4
1 min read
0
156
0

रांची ( RANCHI ) : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन का सोमवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया. तबीयत खराब होने के बाद गुरूजी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुष्टि की. हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं. आज मैं शून्य हो गया हूं.
कई बिमारी से जुझ रहे थे गुरूजी,एक माह से चल रहा था इलाज
शिबू सोरेन क ई बिमारी से जुझ रहे थे, उनके किडनी में इंफेक्शन हुआ था, उनका ब्रोंकाइटिस भी डिटेक्ट हुआ था. उनका बाईपास सर्जरी भी हुआ था,जिसके कारण बिमारी ठीक होने में समय लग रहा था. साथ ही वह डायबिटिक भी थे. उनको किडनी और फेफड़े की लंबे समय से बीमारी थी. हाल ही में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक भी आया था. शरीर के बाएं हिस्से में ब्रेन स्ट्रोक होने के बाद उन्हें पैरालाइसिस हो गया, जिसके बाद गुरूजी को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तभी से वह अस्पताल में आईसीयू में वेंटीलेटर पर थे.

सीएम खुद जमे रहे दिल्ली
अपने पिता की गंभीर हालत के कारण और देखभाल के लिए सीएम हेमंत सोरेन खुद दिल्ली कैंप कर रहे थे. बीच-बीच में वे सरकार के काम-काज क ो देखने के बाद तत्काल दिल्ली लौट जाते थे, फिलहाल उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और छोटे भाई बसंत सोरेन दिल्ली में ही मौजूद है.











