top of page

BREAKING : आधी रात में होटल के सामने फायरिंग से दहशत में दुमका, क्यों चली गोली ? पुलिस कर रही जांच  

दिस. 1

2 min read

1

438

0

ree

आगस्टीन हेम्बरम

दुमका ( DUMKA) : दुमका में रविवार को देर रात कुसुमडीह स्थित राधिका होटल के सामने असामाजिक तत्वों द्वारा खुल्लेआम फायरिंग की गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गया. दिलचस्प बात यह है कि जहां फायरिंग की घटना हुई, वहां से आईजी, डीआईजी आवास और पुलिस लाइन से कुछ ही दूरी पर स्थित है. इसके बावजूद अपराधियों ने बिना  डर के होटल को निशाना बनाया और फायरिंग कर फरार हो गए और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.फायरिंग की इस घटना ने जिले की कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं शहरवासियों  के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही पुलिस

फायरिंग की घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ और मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर जरूर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच का दावा कर रही है. लेकिन सवाल यह है कि अपराधियों के पास अवैध हथियार  कैसे पहुंचे  और पुलिस को इसकी खबर क्यों नहीं? होटल संचालक प्रतुल मंडल ने बताया कि शनिवार रात एक ग्राहक से विवाद हुआ था.रविवार शाम दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया था. इसके बावजूद देर रात 11:30 बजे होटल का शटर गिरने के बाद फायरिंग किया गया. संचालक ने गोली चलाने का आरोप किशोर, मुकेश, विक्रम और बाबुल पर लगाया है.इस बीच घटना का एक 10 सेकंड का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें हाथ में पिस्टल लिए कुछ लोग नज़र आ रहे है और फायरिंग की आवाज भी सुनाई देती है मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.

दिस. 1

2 min read

1

438

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page