top of page

BREAKING : वोट चोरी के मुद्दे पर राहुल कर रहे थे प्रदर्शन, तभी उनके ही मंत्री ने निकाल दी हवा, फिर क्या हुआ, जानिए खबर में  

अग. 11

2 min read

0

104

0

ree

 

बेंगलुरु ( BENGLURU) :  सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ईवीएम की विश्वनीयता और पीएम मोदी पर वोट चोरी के मुद्दे पर संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक प्रदर्शन कर रहे थे. उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन, एसीपी प्रमुख शरद पवार, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव सहित बड़ी संख्या में विपक्षी दलों के सांसद मौजूद थे, जिस समय विपक्षी नेता मोदी सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, ठीक उसी समय कर्नाटक में सिद्दारमैया सरकार के सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना ने वोट चोरी के आरोपों पर ऐसा बयान दिया कि राहुल गांधी की हवा ही निकल गई. हालांकि इसकी कीमत मंत्री को तत्काल अपने पद से इस्तीफा देकर चुकानी पड़ी.  

 

ree

हमारी सरकार में हुई वोटों की चोरी – राजन्ना

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के मंत्री केएन राजन्ना ने अपनी ही पार्टी की सरकार और नेताओं को तब आइना दिखाया, जब राहुल गांधी वोट चोरी के मुद्दे को लेकर बेंगलुरू से लेकर दिल्ली तक मुखर हैं. मंत्री राजन्ना ने कहा कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हुई है यह सच है, जब मतदाता सूची तैयार की गई, तब राज्य में हमारी ही सरकार थी, उस समय हम सभी चुप थे और अब आवाज उठा रहे हैं. हमें शर्म आनी चाहिए. मंत्री ने सवाल किया कि तब हमने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की.  

बयान के बाद बढ़ा विवाद तो दे दिया इस्तीफा

कर्नाटक सरकार में मंत्री के एन राजन्ना के बयान को लेकर सियासी तुफान खड़ा हो गया, राजन्ना सीएम सिद्दारमैया के खास माने जाते हैं, ऐसे में उनके विरोधी उनके सरकार में मंत्री डीके शिवकुमार ने राजन्ना के बयान को लेकर बवाल खड़ा कर दिया, जिसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने राजन्ना से इस्तीफा ले लिया.    

 

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page