top of page

चाईबासा रेलवे स्टेशन ने मनाया गौरवशाली 100 वर्षों का सफर, जनभागीदारी के साथ हुआ भव्य शताब्दी समारोह

20 घंटे पहले

1 min read

0

123

0

ree

 

चाईबासा ( CHAIBASA) : दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत चाईबासा रेलवे स्टेशन ने आज अपने स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शताब्दी समारोह का भव्य आयोजन स्टेशन परिसर में किया. इस ऐतिहासिक अवसर पर रेलवे प्रशासन के साथ-साथ आमजन की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली.

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चाईबासा विधायक सह मंत्री दीपक बिरुआ एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय चौबे उपस्थित रहे. वहीं चक्रधरपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया समेत मंडल के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी समारोह में शामिल हुए.


ree

 शताब्दी समारोह की शुरुआत सुबह आयोजित सेंटेनरी वॉकथॉन से हुई, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना था. वॉकथॉन में रेलवे कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बाद स्टेशन परिसर में चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया गया, जिसमें यात्रियों एवं रेलवे कर्मचारियों के लिए सामान्य स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई.

 मुख्य कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण के पश्चात अतिथियों ने अपने संबोधन में चाईबासा रेलवे स्टेशन की ऐतिहासिक विरासत और सौ वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया.

 समारोह के विशेष आकर्षणों में केक काटने का कार्यक्रम, गुब्बारों का विमोचन तथा स्टेशन के इतिहास को दर्शाती फोटो प्रदर्शनी शामिल रही. वहीं मंडलीय सांस्कृतिक अकादमी द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने आयोजन को और भी यादगार बना दिया.

 शताब्दी समारोह के माध्यम से भारतीय रेल ने न केवल अपनी सेवा परंपरा को दोहराया, बल्कि क्षेत्र की जनता के साथ अपने मजबूत और ऐतिहासिक संबंधों को भी एक बार फिर सशक्त रूप से प्रदर्शित किया.

20 घंटे पहले

1 min read

0

123

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page