top of page

धर्मेंद्र बिहार, भूपेंद्र बंगाल के भाजपा के नए प्रभारी नियुक्त,यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य बिहार में सह प्रभारी  

सित. 25

1 min read

0

31

0

ree

न्यूज डेस्क

पटना ( PATNA) : बिहार चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने बिहार में पार्टी संगठन में बड़ा बदलाव किया है, केंद्रीय शिक्षा मंत्री घर्मेंद्र प्रधान को एक बार फिर बिहार में जीत की जिम्मेवारी सौंपी गई है. वे विनाद तावड़े की जगह लेंगे. इसके पहले वे 2014 में भी बिहार के प्रभारी रह चुके हैं. उनके साथ यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील को बिहार का सह प्रभारी बनाया है.

ree

भाजपा ने अगले साल बंगाल में विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया है. उनके साथ त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब कुमार देब को सह प्रभारी बनाया गया है.

भाजपा ने सांसद बैजयंत पांडा को तमिलनाडू का प्रभारी नियुक्त किया है. उनके साथ मुरलीधर मोहोल सह प्रभारी होंगे .

 

सित. 25

1 min read

0

31

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page