top of page

मइयां सम्मान योजना नहीं,अब मइयां अपमान योजना कहिए जनाब, ऐसा क्यों बोलें आजसू सुप्रीमो, जानिए खबर में

नव. 7

3 min read

0

64

0

ree

 

न्यूज डेस्क

घाटशिला ( GHATSHILA) :  आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने शुक्रवार को घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में प्रचार अभियान चलाया. चतरो तथा सिंहपुरा में जनसभा में महतो ने कहा कि अंग्रेजों की ’बांटो और राज करो’ वाली झामुमो की नीति को जनता समझ चुकी है. जनता अब भ्रमित नहीं होगी. इस बार का वोट झारखंड की राजनीति में बदलाव का संदेश देगा. घाटशिला की जनता एकजुट होकर बाबूलाल सोरेन के पक्ष में खड़ी है.

 झारखंड की राजनीति की दिशा और दशा तय करने वाला होगा जनादेश

मीडिया को संबोधित करते हुए महतो ने कहा कि घाटशिला उपचुनाव केवल एक विधानसभा का चुनाव नहीं है. यह चुनाव झारखंड की राजनीति की दिशा और दशा तय करने वाला जनादेश है. इस चुनाव को हमें एक व्यापक दृष्टिकोण से देखना होगा, क्योंकि यह पिछले 6 वर्षों की राज्य सरकार की नाकामियों का प्रतीक है. श्री महतो ने धालभूमगढ़ के मुरुडीह, बुराकाटी, जोलकाटा, भाकर आदि ग्रामों में भी प्रचार अभियान चलाया.

उन्होंने आगे कहा कि अब वक्त आ गया है कि घाटशिला की जनता अपना जनादेश दें. इस बार का वोट सिर्फ़ प्रतिनिधि चुनने का नहीं, बल्कि राज्य की नीति और नीयत तय करने का होगा. घाटशिला की जनता का वोट पूरे झारखंड के लिए संदेश बनेगा कि जनता अब बदलाव चाहती है.

जनता के मुद्दे होंगे चुनाव का आधार

उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह चुनाव उन मुद्दों पर लड़ा जाएगा जो गांव की आवश्यकता और जनता की जरूरत से जुड़े हैं. वर्तमान सरकार मुद्दों को थोपने का काम करती है, लेकिन असली मुद्दे जनता के बीच से निकलते हैं. आजसू पार्टी उन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी.

मंईयां सम्मान योजना विफल

 

ree

सरकार की अक्षमता का उदाहरण है मंईयां सम्मान योजना

श्री महतो ने मंईयां सम्मान योजना पर उन्होंने कहा कि यह योजना सरकार की अक्षमता का उदाहरण है. यह एक साल भी सही ढंग से नहीं चल पाई. लगभग 6.50 लाख महिलाओं के नाम सूची से हटा दिए गए. यह दिखाता है कि राज्य का वित्तीय प्रबंधन पूरी तरह असफल हो चुका है. पूरे साल में केवल चार बार ही राशि जारी की जा सकी है. यह ‘महिला सम्मान योजना’ नहीं बल्कि ‘महिला अपमान योजना’ बन गई है. उन्होंने आगे कहा कि स्वयं राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने इस योजना की खामियों को स्वीकार किया है. यह कोई बनाया हुआ आरोप नहीं, बल्कि सच्चाई है.

रोज़गार पर सरकार की नाकामी उजागर

रोज़गार की स्थिति पर श्री महतो ने कहा कि पिछले 25 वर्षों से झारखंड के युवाओं को सिर्फ़ आश्वासन दिया जा रहा है. हज़ारों पद रिक्त हैं, लेकिन सरकार जानबूझकर नौकरियाँ नहीं दे रही है क्योंकि उसे वित्तीय बोझ का डर है. युवाओं के भविष्य से ऐसा खिलवाड़ किसी अपराध से कम नहीं है. आजसू नेताओं के साथ रणनीति बनाई

सुदेश महतो काशिदा में आजसू पदाधिकारियों की बैठक में भी शामिल हुए और घाटशिला उपचुनाव को लेकर विस्तृत रणनीति पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि घाटशिला उपचुनाव केवल एक विधानसभा का चुनाव नहीं, बल्कि यह झारखंड की राजनीति की दिशा तय करने वाला निर्णायक जनादेश है. आजसू पार्टी एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के समर्थन में इस चुनाव को जनता के मुद्दों, क्षेत्रीय विकास और सुशासन के आधार पर लड़ रही है.

चुनावी दौरे में उपस्थित

इस अवसर चुनाव प्रभारी एवं पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, पूर्व विधायक डॉ. लम्बोदर महतो, केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो, सागेन हांसदा, जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, रांची जिप अध्यक्ष निर्मला भगत, पार्वती देवी, सुखलाल  हेंब्रम, राजू कर्मकार, रामदेव हेंब्रम, राकेश मुर्मू, बुद्धेश्वर मुर्मू, बनबिहारी महतो, जिप सदस्य फूल कुमारी देवी , जिप सदस्य सरिता देवी, बोकारो जिप उपाध्यक्ष बबिता देवी, सत्यनारायण महतो, संजय मेहता, राजेश महतो , नवीन महतो , टिकैत महतो, ओम वर्मा , सपन सिंह देव, सचिन महतो जी एवं करण महतो, आदि उपस्थित रहे.

नव. 7

3 min read

0

64

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page