
सारंडा में नक्सली आईईडी का शिकार हुआ जंगली हाथी, वन विभाग कर रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
3 जुल. 2025
1 मिनट का लेख
0
32
0
घटना 24-26 जून के बीच की, हाथी की हालत गंभीर, पैर बुरी तरह जख्मी

मनोहरपुर, झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम के घने सारंडा जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी का असर अब वन्यजीवों पर भी दिखने लगा है। हाल ही में एक जंगली हाथी आईईडी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना 24 से 26 जून के बीच की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, हाथी को आखिरी बार 27 जून को सारंडा के दीघा इलाके में देखा गया था। करीब 6 साल की उम्र के इस हाथी का पिछला बायां पैर बुरी तरह से जख्मी और सूजा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाथी को जंगल में अपने जख्म पर पानी का फव्वारा मारते हुए देखा गया।
घटना की जानकारी मिलते ही समता, सासंगदा, गुआ और कोयना इलाकों में वन विभाग की टीम सतर्क हो गई है। झारखंड और ओडिशा के संयुक्त वन विभाग की टीम हाथी को खोजने और उसे सुरक्षित रेस्क्यू करने में जुटी हुई है ताकि उसका इलाज कराया जा सके।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब नक्सली आईईडी का असर इंसानों के साथ-स ाथ जानवरों पर भी पड़ा हो। इससे पहले भी कई मवेशी और पालतू जानवर इसकी चपेट में आ चुके हैं।
वन विभाग ने अपील की है कि यदि किसी को घायल हाथी दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी वन अधिकारी या पुलिस को सूचना दें ताकि रेस्क्यू कार्य में तेजी लाई जा सके।











