top of page

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी मतदाता जागरूकता का हिस्सा बनेंगे : के रवि कुमार

25 अक्टू. 2024

2 min read

0

39

0


ree

 



TVT NEWS DESK


*** 51 करोड़ से अधिक के अवैध सामान और नकदी जब्त

 

*** आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में अब तक 16 प्राथमिकी दर्ज

 

 रांची( RANCHI):  देश के मशहूर क्रिकेटर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी राज्य विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग के जागरूकता कार्यक्रम स्वीप का हिस्सा बनेंगे. इस आशय का पत्र उन्होंने निर्वाचन आयोग को दिया है. निर्वाचन आयोग उनकी तस्वीर का उपयोग स्वीप के कार्यक्रमों में करेगा. वहीं  मतदाताओं को अधिकाधिक संख्या में मतदान के लिए प्रेरित करनेवाली उनकी अपील का उपयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने में होगा. यह जानकारी राज्य के  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के कार्यालय से जुड़ कर मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग करेंगे. नामचीन शख्सियत के जुड़ने से मतदाता जागरूकता अभियान को बल मिलेगा. वह शुक्रवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे.

 


ree

हजारीबाग औररामगढ़ में स्वीप कार्यक्रम आयोजित

उन्होंने बताया कि वे शुक्रवार को हजारीबाग और रामगढ़ के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण किये और स्वीप की गतिविधियों का अवलोकन किया. इस दौरान स्वीप कार्यक्रम में कुछ त्रुटियां मिलीं, जिनके अविलंब निराकरण के निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन की अवधि खत्म हो गयी है. नामांकनों की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को होगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है.

51करोड़ नगदी जब्त और 16 प्राथमिकी दर्ज

उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में अब तक 16 प्राथमिकी दर्ज की गयीं हैं. उसमें सर्वाधिक 9 प्राथमिकी गढ़वा जिले में दर्ज हुईं हैं. उन्होंने बताया कि झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 51.17 करोड़ से अधिक के अवैध सामान और नकदी जब्त किये गये हैं.

25 अक्टू. 2024

2 min read

0

39

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page