
राज्यपाल ने हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में तरलोक सिंह चौहान को पद की दिलाई शपथ
23 जुल. 2025
1 मिनट का लेख
0
4
0

रांची ( RANCHI ) : झारखंड के राजपाल संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को राजभवन में आयोजित एक समारोह में झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (चीफ जस्टिस) के रूप में न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान को पद की शपथ दिलाई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मौके पर राज्य सरकार के कई मंत्री, विधायक सहित अन्य गणमान्य अत िथिगण उपस्थित रहे.
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान का जन्म 9 जनवरी 1964 को शिमला (हिमाचल प्रदेश) जिले की रोहड़ू तहसील में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बिशप कॉटन स्कूल, शिमला से पूरी की. इसके बाद गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, संजौली से बी.ए. (ऑनर्स) की डिग्री प्राप्त की और पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से कानून में स्नातक (एलएलबी) की पढ़ाई पूरी की.
जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने 1989 में हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल में एक वकील के रूप में अपने न्यायिक करियर की शुरआत की. उन्हें वर्ष 2007 में वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया गया. जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को 23 फरवरी 2014 को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया. 30 नवंबर 2014 को उन्होंने स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ली.











