
हेमंत सरकार में न तो विजन है, न रोडमैप, जनता बदहाल : सुदेश महतो
नव. 29
2 min read
0
1
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने इस मौके पर कहा कि हेमंत सरकार में विजन और रोडमैप का अभाव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 2047 तक विकसित भारत बनायेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोलते हैं कि 2050 तक विकसित झारखंड बनाएंगे. देश से तीन वर्ष पीछे क्यों चलना चाहते हैं मुख्यमंत्री. युवा शक्ति को एकजुट होकर झारखंड में बदलाव के लिए एक बड़ी लड़ाई की तैयारी करनी होगी.
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंड को 25 वर्ष पीछे कर दिया है. उन्होंने कहा कि जब वह पथ निर्माण मंत्री थे तो झारखंड की पहचान सड़कों से बनी थी. आज जनता बदहाल है और सरकार जश्न मना रही है. सुदेश महतो ने कहा कि सरकारी संरक्षण में कोयला और बालू की तस्करी हो रही है. विस्थापितों को हक नहीं मिल रहा. युवाओं को 10 लाख नौकरी कही नजर नहीं आ रही. अभी जिन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा गया, उनका वेतनमान 25,000 रुपए कम कर दिया गया है. एससी, एसटी, ओबीसी छात्रों को दो वर्ष से छात्रवृत्ति नहीं मिल रही. वे सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं.
ये थे मंच पर उपस्थित





