
भूकंप के झटकों से हिल गयी झारखण्ड, घरों से बाहर निकले डरे सहमे भयभीत लोग, चक्रधरपुर में स्कुल में दे दी गयी छुट्टी
2 नव. 2024
2 min read
0
50
0

चक्रधरपुर: झारखण्ड के कई जिले शानिवार को भूकंप EARTHQUAKE के झटकों से हिल गयी. भूकंप के अचानक झटकों से लोग भयभीत हो गए और घरों से बाहर निकल गए. जगह जगह अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला. लोग समझ नहीं पाए की हुआ क्या. थोड़ी देर बार जानकारी मिली की झारखण्ड में भूकंप धरती हिला डाली है. झारखण्ड के खरसावाँ में भूकंप का केंद्र था, यहाँ रिक्टेयर स्केल में भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गयी है. यह भूकंप के झटके झारखण्ड के सरायेकल खरसावाँ जि ले के अलावे चाईबासा, चक्रधरपुर CHAKRADHARPUR, मनोहरपुर, जमशेदपुर, रांची, तमाड़ आदि इलाकों में महसूस किये गए. हालाँकि अब तक भूकंप के झटकों से हुए किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है.

पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में कई स्कूलों को भूकंप के झटकों के बाद बंद कर दिया गया और बच्चों को वापस घर भेज दिया गया. उन्हीं में से एक स्कुल है चक्रधरपुर का कारमेल स्कुल. कारमेल स्कुल में भी भूकंप के झटकों के बाद स्कुल प्रबंधन ने आनन फानन में बच्चों के सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्कुल में छुट्टी दे दी है. स्कुल में अचानक छुट्टी की घोषणा होने के बाद बच्चे स्कूल से बाहर आ गए. बच्चे चिल्लाने लगे थे की भूकम्प आया भूकम्प आया. कई बच्चों के लिए यह पहला मौका था जब उन्होंने भूकम्प के झटकों को महसूस कर इसके भयावह स्थिति का अनुभव किया था. बच्चे हैरान परेशान भी थे. बच्चों ने बताया की वे स्कुल में पढ़ रहे थे तभी उन्हें लगा की धरती हिल रही है. जिसके बाद स्कुल में भाग्दास जैसा माहौल बन गया. अक्सर देखा गया है की भूकम्प के झटकों के बाद उसी केंद्र से दोबारा भूकंप आने की आशंका बनी रहती है. इन्हीं आशंकाओं को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी दे दी गयी.
इधर लोगों का कहना है की उन्होंने जिस तरह से भूकंप के झटके महसूस किये हैं उनके लिए यह अनुभव नया था. क्योंकि इतना तेज झटका उन्होंने इससे पहले महसूस नहीं किया था. तक़रीबन 5 से 7 सेकेण्ड तक धरती तेज गति से कांपने लगी थी. घर के पंखों से लेकर, बर्तन, टीवी, दरवाजे, खिड़की समेत कई चीजें अचानक भूकंप के झटकों के साथ हिलने लगी थी. सभी सामान हिलते हुए खडखडाहट की आवाज़ के साथ डरावना माहौल पैदा कर चुकी थी. लोग घर ऑफिस स्कुल आदि जगहों से बाहर निकल आये थे. लोग समझ नहीं पाए थे की धरती को क्या हुआ. कैसे धरती हिलने लगी. थोड़ी देर बाद पता चला की भूकम्प के झटकों से झारखण्ड के कई जिले हिल गए हैं. अब लोगों को यह डर भी सता रहा है की कहीं दोबारा भूकंप ना आ जाये.