top of page

कल्पना का भाजपा पर बड़ा आरोप - सरना धर्म, स्थानीय नीति, पिछड़ा आरक्षण की फाइल को केंद्र ने दबाया

17 नव. 2024

2 min read

0

52

0


ree

TVT NEWS DESK

गोड्डा ( GODDA ) : झामुमो के स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने रविवार को महगामा, पाकुड़ और डुमरी में धुआंधार प्रचार किया. इस दौरान कल्पना सोरेन ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा . कल्पना ने कहा पिछड़ों को आरक्षण देने, 1932 आधारित स्थानीय नीति और आदिवासी सरना धर्म कोड को लागू करना चाहते हैं, हमने उसे पारित कर केंद्र सरकार को भेजा, लेकिन केंद्र सरकार ने उसे दबा दिया.



ree



केंद्र सरकार झारखंडियों को उनका हक नहीं देना चाहती