top of page

अंतिम जोहार यात्रा शुरू: फूलों से सजी वाहन व तिरंगा में लिपटी गुरूजी का पार्थिव शरीर विधानसभा पहुंचा, देंखें तस्वीरों में (VIDEO)

अग. 5

1 min read

0

192

0

ree

 

रांची डेस्क

रांची ( RANCHI ) : दिवंगत दिशोम गुरू सिबू सोरेन का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए विधानसभा के लिए प्रस्थान कर चुका है. थोड़ी देर पहले मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन मोरहाबादी स्थित आवास से फूलों से सजी एक वाहन से निकला है. गुरूजी के पर्थिव शरीर तिरंगा और झामुमो के झंड़े से लिपटाया गया है.

ree

अपने पिता के पार्थिव शरीर के साथ सीएम हेमंत सोरेन और उनके छोटे भाई बसंत सोरेन मौजूद हैं, वहीं शव वाहन के पीछे-पीछे वाहनों का लंबा काफिला है.  

ree

इसके पूर्व आज सुबह मोरहाबादी स्थित आवास में कई नेता पहुंचे और दिवंगत शिबू सोरेन जी के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी.

TV MEDIA: अंतिम जोहार यात्रा
ree



राज्य के मंत्री सुदिव्य कुमार, लोकसभा सांसद पप्पू यादव,  राज्यसभा सांसद संजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड चम्पाई सोरेन और एवं पूर्व सांसद श्री फुरकान अंसारी शामिल थे.  

ree

आम आदमी पार्ची के नेता व राज्य सभा सांसद संजय सिंह

ree

अग. 5

1 min read

0

192

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page