
अंतिम जोहार यात्रा शुरू: फूलों से सजी वाहन व तिरंगा में लिपटी गुरूजी का पार्थिव शरीर विधानसभा पहुंचा, देंखें तस्वीरों में (VIDEO)
अग. 5
1 min read
0
192
0

रांची डेस्क
रांची ( RANCHI ) : दिवंगत दिशोम गुरू सिबू सोरेन का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए विधानसभा के लिए प्रस्थान कर चुका है. थोड़ी देर पहले मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन मोरहाबादी स्थित आवास से फूलों से सजी एक वाहन से निकला है. गुरूजी के पर्थिव शरीर तिरंगा और झामुमो के झंड़े से लिपटाया गया है.

अपने पिता के पार्थिव शरीर के साथ सीएम हेमंत सोरेन और उनके छोटे भाई बसंत सोरेन मौजूद हैं, वहीं शव वाहन के पीछे-पीछे वाहनों का लंबा काफिला है.

इसके पूर्व आज सुबह मोरहाबादी स्थित आवास में कई नेता पहुंचे और दिवंगत शिबू सोरेन जी के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी.

राज्य के मंत्री सुदिव्य कुमार, लोकसभा सांसद पप्पू यादव, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड चम्पाई सोरेन और एवं पूर्व सांसद श्री फुरकान अंसारी शामिल थे.

आम आदमी पार्ची के नेता व राज्य सभा सांसद संजय सिंह












