
केरल में प्यार, झारखंड में हंगामा, तीन बच्चों का प्रेमी और चार बच्चों की प्रेमिका को कैसे लगा प्रेम रोग ? समाज, परिवार व कानून सब उलझन में
जन. 5
2 min read
0
190
0

न्यूज डेस्क
रामगढ़ ( RAMGARH) : कहावत सच ही है कि प्रेम का रोग जब लगता है तब वह ना तो उम्र देखता है और ना ही समाजिक और पारिवाररिक परिस्थिति. कुछ ऐसी ही एक प्रेम कहानी हजारीबाग जिले से सामने आया है,जहां तीन बच्चों के पिता और चार बच्चों की मां को प्रेम रोग लग गया, दोनों के प्रेम रोग की जानकारी जैसे ही परिवार वालों को हुई तो मामले ने तूल पकड़ लिया. मामला थाने तक पहुंच गया, दोनों के इस हरकत से ना सिर्फ परिवार वाले परेशान हो गए, बल्कि समाज और पुलिस भी उलझन में पड़ गई. लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो उन सात बच्चों के भविष्य को लेकर उठने लगा कि उनका क्या होगा.
सोशल मीडिया पर हुआ प्यार
हजारीबाग जिले के सेलहारा कला गांव का निवासी राजकुमार केसरी उर्फ बबलू केरल में जेसीबी ऑपरेटर का काम करता है. वह अपनी पत्नी सोनी देवी के साथ 10 साल से विवाहित जिंदगी जी रहा था, उसके तीन बच्चे भी हैं. इसी दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी दोस्ती एक रिंकी देवी से हुई, जो खुद भी विवाहिता है और चार बच्चों की मां है. धीरे-धीरे राजकुमार और रिंकी की दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गया, हालात ऐसे हो गए कि दोनों जिंदगी भर साथ रहने की ठान लिया. रिंकी अपने बच्चों और परिवार छोड़कर केरल पहुंच गई और राजकुमार के साथ रहने लगी.
केरल से पति को लेकर पत्नी पहुंची थाने
इधर राजकुमार की पत्नी को जैसे ही दोनों के प्यार की कहानी की जानकारी मिली, वह भी केरल पहुंच गई और राजकुमार को लेकर गांव गई, लेकिन मामला तब तूल पकड़ा, जब रिंकी देवी भी राजकुमार के गांव पहुंच गई, अब यहीं से बवाल शुरू हुआ, पहले परिवार में, फिर पंचायत-समाज में सुलह कर परिवार बचाने का प्रयास किया गया. लेकिन जब परिवार और समाज कोई फैसला नहीं कर पाए, तो दोनों पक्ष थाने पहुंच गए, थाने में दोनों पक्षों की ओर से खूब हंगामा हुआ, लेकिन यहां भी की फैसल ा नहीं हो सका, राजकुमार और रिंकी एक-दूसरे के हाथ पकड़ कर अलग रहने को तैयार ही नही थे. स्थिति अब साफ था कि राजकुमार और रिंकी के प्रेम कहानी के कारण दो बसे-बसाए घर उजाड़ने की कगार पर खड़ा था.
प्रेम रोग के उलझी गुत्थी को सुलझाने में जुटी पुलिस
रामगढ़ जिले कुजू ओपी थाने में ही समाज और परिवार वालों के साथ पुलिस ने भी राजकुमार और रिंकी को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन राजकुमार और रिंकी एक-दूसरे का हाथ छोड़ने को तैयार नहीं हुए. परिवार,समाज और कानून की परवाह किए बिना दोनों ने जिद पकड़ ली कि वे हर हाल में अब एक साथ ही रहेंगे, दोनों को अलग करने की कोशिश हुई,तो तो दोनों ने आत्महत्या कर लेंगे. जिससे मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी,परिवार और समाज वालें सभी सकते में आ गए.कुजू ओपी पुलिस ने स्थिति को बेकाबू होते देख पूरे प्रकरण को महिला थाना, रामगढ़ रेफर कर दिया गया है. अब पुलिस इस उलझी हुई गुत्थी को सुलझाने और कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है.











