top of page

एक हसीना दो दीवाना : हसीना की बेवफाई से एक ने उठाया खौफनाक कदम

अग. 30

1 min read

0

80

0


ree

रांची डेस्क

रांची ( RANCHI) : आज के दौर में एक प्रेमी के कई प्रेमिका और एक प्रेमिका के कई प्रेमी कोई नई कहानी नहीं है. इस तरह के चर्चे आम हैं. लेकिन राजधानी में एक प्रेमिका के दो प्रेमी की कहानी कुछ ज्यादा ही चर्चा में है. क्योंकि दोनों प्रेमी उस प्रेमिका पर अपना दावा ठोंकते हुए उलझ पड़े और एक-दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें एक प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गया है.

खूनी संघर्ष में बदला मारपीट

मामला जिले के चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचवटी चौक का है। बताया जा रहा है कि पप्पू लोहरा नामक युवक का एक युवती से पहले से प्रेम संबंध था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से रवि सिंह नामक युवक भी उसी युवती के संपर्क में आया और दोनों के बीच बातचीतहोने लगी. धीरे-धीरे रवि और युवती के बीच प्रेम संबंध बन गया. पहले प्रेमी पप्पू को यह बात काफी नागवार लगा. इसी बात को लेकर दोनों प्रेमियों में कहासुनी हो गई और बात मारपीट तक पहुंच गई. गुस्से में पप्पू ने पास की एक सब्जी दुकान से चाकू उठाया और रवि का गला रेता दिया.आनन-फानन में घायल रवि को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और प्रेम प्रसंग से जुड़े अन्य कोणों की भी जांच की जा रही है.

अग. 30

1 min read

0

80

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page