top of page

चुनाव से पहले पुलिस ने बरामद किया नक्सलियों का 2 एसएलआर रायफल, नक्सली साजिश को पुलिस ने किया नाकाम

20 अक्टू. 2024

2 min read

0

51

0


ree

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है, चुनाव से पहले अभी और सफलताएँ मिलेगी: एसपी


चाईबासा (CHAIBASA): झारखण्ड में विधानसभा चुनाव ELECTION की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. 13 नवम्बर को चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है. उससे पहले क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार काम कर रही है. इसी क्रम में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है TVT REPORTS. पुलिस ने पश्चिम सिंहभूम WEST SINGHBHUM जिले के कराईकेला में नक्सलियों NAXALITE के गुप्त ठिकानों पर छापामारी कर नक्सलियों का दो एसएलआर रायफल बरामद कर जब्त किया है. इसको लेकर जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस कांफ्रेंस कर मिडिया को इसकी जानकारी दी है और कहा है की चुनाव से पहले यह पुलिस की एक बड़ी सफलता है. आने वाले समय में और भी सफलता पुलिस को मिल सकती है. TVT REPORTS


ree

एसपी ने बताया है की बीते 18 अक्टूबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की बीते मई महीने में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी MAOIST के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें माओवादी बुधराम मुण्डा मारा गया था TVT REPORTS. इस घटना में माओवादी सदस्य अमित मुण्डा, प्रभात मुण्डा, चमन उर्फ लम्बु, सालुका कायम, रिसिब उर्फ जिउरी, बुलबुल, बीर सिंह, हेमंती एवं संजय के द्वारा कराईकेला थानान्तर्गत लादुराडीह एवं सुरूगाड़ा के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में हथियारों को छुपाकर रखा गया है. TVT REPORTS


ree

इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अभियान पारस राणा के नेतृत्व में सीआरपीएफ CRPF के साथ एक संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया TVT REPORTS. और छुपाकर कर रखे गए हथियारों की तलाश में इलाके में छापामारी तेज की गयी. अभियान के दौरान शनिवार को कराईकेला KARAIKELA थानान्तर्गत लादुराडीह एवं सुरूगाड़ा के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र से 2 एसएलआर रायफल NAXAL ARMS बरामद किया गया. जिसे पुलिस ने जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है TVT REPORTS. पुलिस का कहना है की ईलाके में पुलिस का सर्च अभियान अभी भी जारी है.


ree

दरअसल पुलिस को सुचना है की इन इलाकों में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, चमन, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ सक्रिय हैं. इन नक्सली नेताओं के द्वारा विध्वंसक काण्ड को अंजाम दिया जा सकता है. इसी के मद्देनजर चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने भी ईलाके में सर्च अभियान तेज कर रखा है TVT REPORTS. इस अभियान में चाईबासा पुलिस के अलावे कोबरा, झारखण्ड जगुआर, सीआरपीएफ के जवान लगातार जंगल पहाड़ी ईलाकों में सर्च अभियान चला रहे हैं. TVT REPORTS


20 अक्टू. 2024

2 min read

0

51

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page