top of page

राहुल के बचाव में उतरी प्रियंका ,अब खुद के ही फंसने की नौबत , जानिए क्या है मामला ?

अग. 6

2 min read

0

151

0

ree

 

रांची डेस्क

 

रांची ( RANCHI) : लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी गैरजिम्मेदारी बयानों के लिए हमेशा विवादों में रहे हैं, इसलिए उन्हें कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ता है, फंसते है तो कई बार माफी भी मांग लेते हैं, बुधवार को ही राहुल गांधी को भाजपा नेताओं के बारे में गैर जिम्मेदाराना बयान देने के मामले राहत तरूरी मिली है, लेकिन बरी नहीं हुए हैं. अब उनकी छोटी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी भाई के रास्ते पर चलने का फैसला कर चुकी है. इसलिए जल्द प्रियंका भी की मुश्किलें बढ़ने वाली है.

भाजपा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील मनन कुमार मिश्रा ने प्रिंयका के खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला दर्ज की घोषणा की है.  

 सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई थी फटकार

2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने भारतीय सेना के खिलाफ एक आपत्तिजनक बयान दिया था. राहुल गांधी ने एक बयान में कहा था कि अरूणाचल प्रदेश में चीनी सेना और भारतीय सेना के बीच एक सैन्य संघर्ष के बाद चीन ने भारत की दो हजार वर्ग किमी पर कब्जा कर लिया. है. भारतीय सेना के खिलाफ इस तरह के गैरजिम्मेदाराना बयान देने के बाद विवाद काफी बड़ा और मामला कोर्ट तक पहुंचा, जिस पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को फटकार लगाते हुए कहा कि आपको यह कैसे पता है कि चीन ने भारत की दो हजार वर्ग किमी जमीन हड़प ली है. इसका आपके पास क्या सबूत है? जब सीमा पर सैन्य संघर्ष चल रहा हो तो आप एक सच्चे भारतीय होने के नाते ऐसा आपत्तिजनक बयान नहीं दे सकते, जिससे सेना का मनोबल गिरता हो.

भाई के बचाव खुद फंस गई बहना

सुप्रीम कोर्ट के पटकार के बाद बहन प्रिंयका अपने भाई के तरी, लेकिन बयान देकर खुद ही फंस गई. प्रिंयका ने सुप्रीम कोर्ट के बयान पर प्रतिक्रिया देते कहा कि कोर्ट तय नहीं कर सकता है कि कौन सच्चा भारतीय है. मेरा भाई विपक्ष का नेता है और उसे सरकार से सवाल करने का पूरा अधिकार और नैतिक कर्तव्य भी है. मेरा भाई सेना के खिलाफ गलत बयानबाजी कर ही नहीं सकता. लोगों ने उनके बयान को गलत समझा है.


ree

अदालत के अवमाना के खिलाफ केस करेंगी भाजपा

भाजपा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील मनन कुमार मिश्रा ने  प्रिंयका गांधी के इसी बयान को आधार पर अदालत के खिलाफ अवमानना का मुकदमा दायर करेंगे. इससे प्रिंयका की मुश्किलें बढ़ना तय है. भाई की तरह उन्हें कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ सकता है. भाजपा सांसद का कहना है कि वे लोग प्रिंयका के खिलाफ अवमानना याचिका जल्द दाखिल करने वाले हैं, कोर्ट राहुल के बारे में क्या कहना चाहता है इसे जानें बिना इस तरह का गैर जिम्मेदाराना बयान देना कोर्ट का अवमानना है. इस तरह के बयान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.

 

 

अग. 6

2 min read

0

151

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page