top of page

दीदी.... तेरा पति मेरा दिवाना, जीजा-साली के इश्क पर बड़ी बहन की कुर्बानी  

3 दिन पहले

2 min read

0

5

0

 लखनऊ ( LUCKNOW) : यूपी के प्रयागराज और अमरोहा जिले की दो बड़ी बहनों की अपनी ही छोटी बहन को सौतन बना लेने की चर्चा हर तरफ है. अमरोहा के जीजा-साली का प्रेम प्रसंग के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है. तो प्रयागराज में गरीबी के कारण बड़ी बहन छोटी बहन को सौतन बनाने पर मजबूर हो गई.  

जीजा-साली का चोरी-चोरी रोमांस

अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक कारोबारी परिवार की बड़ी बेटी की शादी करीब दो साल पहले काशीपुर निवासी युवक से हुई थी. शादी के बाद पति-पत्नी वहीं रहने लगे. लेकिन विवाह के एक साल भीतर ही जीजा और साली के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. धीरे-धीरे यह रिश्ता प्रेम प्रसंग में बदल गया, जिसकी भनक परिवारवालों को तक नहीं लगी.एक सप्ताह पहले साली अचानक घर से निकल गई और सीधे जीजा के पास काशीपुर पहुंच गई. यह देख परिजन सकते में आ गए. काफी समझाने-बुझाने के बाद वे उसे वापस अमरोहा ले आए. लेकिन युवती ने साफ कर दिया कि वह जीजा का साथ नहीं छोड़ेगी. कुछ ही दिनों बाद वह दोबारा घर छोड़कर जीजा के पास चली गई.

बड़ी बहन कुर्बानी देने को हुई विवश

अपने पति और अपनी ही सगी छोटी बहन के हठ को देख कर बड़ी बहन स्वयं ही कुर्बानी देने का फैसला कर लिया. जब छोटी बहन ने साफ कहा कि वह जीजा को छोड़ नहीं सकती और उसकी दूसरी पत्नी बनकर रहेगी. पति ने भी दोनों बहनों को साथ रखने पर हामी भर दी. तब बड़ी बहन सगी बहन को सौतन बनाने पर तैयार हो गई. वहीं लोग इसे रिश्तों की मर्यादा तोड़ना बता रहे हैं तो कहीं इसे बड़ी बहन की ‘कुर्बानी’ और जीजा-साली के ‘इश्क’।

 गरीबी के कारण बहन बनीं सौतन

उत्तर प्रदेश के ही संगम नगरी प्रयागराज में छोटी बहन को ही सौतन बनाने की एक और मामला सामने आया, लेकिन यहां जीजा-साली वाली रोमांस वाला मामला नहीं था, बल्कि गरीबी के कारण बड़ी बहन ने स्वयं ही पने पति को छोटी बहन से शादी करने के लिए तैयार किया. दरअसल बड़ी बहन के मायके वालों के पास इतने पैसे नहीं थे कि दूसरी की शादी कर सकें, अपने मायके वाले की इस विवशता को देख बड़ी ने छोटी को सौतन बना लिया.

 

 

3 दिन पहले

2 min read

0

5

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page