
बिहार के सीमांचल में मुस्लिम वोटों की लड़ाई तेज, मंच से ओवैसी ने तेजस्वी को दी खुली चेतावनी ,पढ़िए खबर में
सित. 25
2 min read
0
33
0

न्यूज डेस्क
पटना ( PATNA) : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुस्लिम वोटों की लड़ाई तेज हो गई है. गुरूवार को सीमांचल के कोचाधामन में एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने सीधे तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए खुले मंच से कड़ी चेतावनी दे दी. ओवैसी ने कहा कि जिस पार्टी ने उनके विधायकों को खरीद लिया, उन्हीं को गठबंधन के लिए लेटर लिखना दिल पर पत्थर रखकर किया गया काम था. वे भाजपा को रोकने के लिए इंडी गठबंधन में शामिल होना चाहते हैं और सिर्फ 6 सीट चाहते थे ना मंत्री पद ना कुछ और. फिर भी उनके ऑफर को ठुकराया गया. ओवैसा ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि तुम अगर प्रपोजल को कबूल नहीं करोगे, तो याद रखो तेजस्वी, मजलिस के हाथ बड़े दराज हैं जो हाथ तुम्हारी तरफ दोस्ती के लिए बढ़ा है कल ये हाथ तुम्हारे गिरेबान के धार से भी खेलेगा. याद रखो इस बात को.

"हम गैरों की चौखट में जाकर भीख नहीं मांगेंगे
कोचाधामन में मुसलमानों को संबोधित करते असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि "हम गैरों की चौखट में जाकर भीख नहीं मांगेंगे, आपके पास इतनी ताकत है कि दुबारा अपने वोट से इन्हें कामयाब कर सकते हैं.अख्तरुल साहब ने लालू प्रसाद साहब को खत लिखा तेजस्वी यादव ने कहा मुझे नहीं मिला. मेरे भाई अगर घर में बाप जिन्दा होता है तो बाप की मौजूदगी में जब बड़ों के सामने बात रखी जाती है तो छोटों को हक नहीं होता कि कहे कि आपने अब्बा को कहा मुझे नहीं कहा. मगर ठीक है हर घर में अलग माहौल होता है."
5 पर जीते थे, 6 मांग रहे हैं
ओवैसी ने कहा- "अख्तरुल साहब ने फिर तेजस्वी को खत लिख दिया 6 सीट दे दो पांच तो हम जीतकर आये. अगर सरकार बनती है तो मुझे मंत्री न बनाओ लेकिन सीमांचल के लिए काम करो. सीमांचल डेवलपमेन्ट बोर्ड बनाओ."
2020 के विधानसभा चुनाव में ओवैसी ने बिहार की 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिनमें 14 सीटों पर जमानत जब्त हो गई. हालांकि, सीमांचल में ओवैसी का जादू चला और पांच सीटों पर जीत मिली.











