
जहां पार्टी के जन प्रतिनिधि नहीं हैं, वहां सांसद की योजनाएं पहुंचे - बाबूलाल
27 नव. 2025
2 मिनट का लेख
0
5
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं सांसद आदित्य साहू के सौजन्य से आज उनके सांसद निधि और सीसीएल सीएसआर फंड से स्वीकृत 6.08 करोड़ की लोक कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ.
चिरौंदी स्थित आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल में पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं,प्रदेश पदाधिकारियों के बीच पूजा पाठ,के साथ नारियल फोड़कर प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी,कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू,विधायक सीप ी सिंह,मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल,ने शिलान्यास कार्यक्रम का उद्घाटन किया.कार्यक्रम का संचालन रांची महानगर जिला अध्यक्ष वरुण साहू ने और धन्यवाद ज्ञापन ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनय महतो ने किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू को सामूहिक भव्य शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई शुभकामनाएं दी. श्री मरांडी ने कहा कि आज भाजपा प्रतिपक्ष में है. कई क्षेत्रों में पार्टी के जन प्रतिनिधि नहीं हैं. ऐसे में उस क्षेत्र में पार्टी के राज्य सभा सांसद की योजनाएं पहुंचने से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार होता है. उन्होंने आदित्य साहू जी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने राज्य के विभिन्न जिलों में अपने सांसद मद की राशि से योजनाएं स्वीकृत की है. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास को साकार कर रही है.उन्होंने सामूहिक प्रयास,योगदान से विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि में बदलने का आह्वान किया.
सांसद निधि जनता की निधि है, सांसद तो केवल माध्यम
कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो अवसर दिया उसके माध्यम से सेवा के संकल्प को धरातल पर उतारने का यह प्रयास है. कहा कि सांसद निधि जनता की निधि है जिसे जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सभी की है. सांसद तो केवल माध्यम होते हैं.
उन्होंने कहा कि आज सांसद निधि और सीसीएल सीएसआर फंड मिलाकर 6.08 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास हुआ जिसमें रांची महानगर और रांची ग्रामीण,गुमला, लोहरदगा, पलामू रामगढ़ क्षेत्र की योजनाओं का हुआ है. अभी 3 और योजनाएं स्वीकृत होने की प्रक्रिया में हैं. उन्होंने रांची ग्रामीण में सीएसआर फंड से दो पुराने तालाबों के सुंदरीकरण कराने की भी घो षणा की.
श्री साहू ने पार्टी के माननीय सांसद,विधायकगण,प्रदेश जिला के पदाधिकारी,कार्यकर्ता गण का आभार प्रकट किया. विधायक सीपी सिंह ने कहा कि प्रदेश भर में स्वीकृत विभिन्न योजनाओ की मॉनिटरिंग भी होनी चाहिए ताकि गुणवत्ता प्रभावित नहीं हो. विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि पहली बार सामूहिक शिलान्यास कार्यक्रम देखने का अवसर मिला है.जो सभी केलिए प्रेरणादायी है.
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, आरती कुजूर, प्रदेश मंत्री सीमा पासवान, मनोज बाजपेई, सरोज सिंह, व लाल राजेंद्र नाथ शाहदेव, निर्भय सिंह, हेमंत दास,सुरेश साहू,शोभा यादव राजश्रीजयंती,रमेश सिंह,संदीप वर्मा,शिवपूजन पाठक, जितेंद्र वर्मा, नरेंद्र सिंह, रामकांत महतो, प्रभु दयाल बड़ाईक, राजू सिंह, प्रीतम साहू, अनीता वर्मा, सुधाकर चौबे, स ुरेश प्रसाद, विनय सिंह, विकास रवि, बिना मिश्रा, बालसाई महतो, मानकी मुंडा,राजेंद्र केसरी,प्रेम मित्तल , कमाल खान, लक्ष्मीचंद्र दीक्षित,सहित हजारों लोग शामिल हुए.











