
चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेन के पहुंचते ही एसी कोच में बैठे यात्रियों को भी क्यों छूटने लगते हैं पसीने ? यात्रियों के त्राहिमाम पर पत्रकारों से क्या बोलें डीआरएम ? पढ़िए खबर
जन. 8
2 min read
0
170
0

न्यूज डेस्क
चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR ) : हावड़ा-मुबंई रेल मार्ग के चक्रधरपुर रेल मंडल में सभी तरह के यात्री ट्रेन के प्रवेश करते ही घंटों विलंब हो रही है.हालात इतनी खराब है कि रात की ट्रेनें दिन में और दिन की ट्रेनें रात में चल रही है. आम रेल यात्री ट्रेनों के लेट चलने से त्राहिमाम कर रहे हैं. ट्रेनों के लेट चलने से आम यात्रियों को भारी नुकसान रोजाना सहना पड़ रहा है. गरीबों का रोजगार छीन गया है, तो छात्रों का पठन पाठन भी प्रभावित हो गया है. देश की लाइफ लाइन कही जाने वाली ट्रेन मंडल में प्रवेश करते ही रेंगने लगती है. रेल यात्री मंडल गुजरनी वाली ट्रेनों में सफ़र करने से तौबा करने लगे हैं. इससे चक्रधरपुर रेल मंडल की छवि भी पूरे देश में खराब हो रही है. लगातार मीडिया और अन्य माध्यमों से रेल प्रशासन इस ओर ध्यानाकर्षण काराया जा रहा है, लेकिन रेल प्रशासन को कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा, उन्हें यात्री सुविधा देने से अधिक माल ढुलाई पर अधिक फोकस है.

पत्रकर संघ ने डीआरएम से की मुलाकात
रेल यात्रियों की सी परेशानी को लेकर चक्रधरपुर अनुमंडल पत्रकर संघ ने गुरूवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया से उनके कार्यालय में औपचारिक मुलाक़ात की. इस मुलाक़ात में संघ के द्वारा मंडल में लेट चल रही ट्रेनों को लेकर डीआरएम से सकारात्मक कार्रवाई की मांग की गयी. इस खास मुलाक़ात में चक्रधरपुर अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजेश्वर पाण्डेय, रवि मोहंती, बबलू मंडल, जय कुमार, सारंडा ज़ोन प्रेस क्लब के अध्यक्ष देव कुमार, अनिल कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. सबसे पहले संघ के द्वारा डीआरएम को नववर्ष की शुभकामनाएं दी गयी और रेल मंडल से इस वर्ष रेल यात्रियों के हित में जरुरी कदम उठाये जाने की उम्मीद की गयी. संघ के अध्यक्ष राजेश्वर पाण्डेय ने डीआरएम का ध्यान आकर्षण करते हुए बताया कि पूरे रेल मंडल में ट्रेनों का परिचालन डगमगा सा गया है. रात की ट्रेनें दिन में और दिन की ट्रेनें रात में चल रही है. आम रेल यात्री ट्रेनों के लेट चलने से त्राहिमाम कर रहे हैं. पत्रकार होने के नाते सभी अपने अपने मीडिया संस्थान में ट्रेन लेट चलने से हो रही परेशानी को लेकर खबर भी प्रकाशित कर रहे हैं. लेकिन जिम्मेदार रेल अधिकारी ट्रेन परिचालन को सुधारने में नाकाम हैं.
डीआरएम ने जल्द सकारात्मक बदलाव का दिया भरोसा
पत्रकारों की मांग को डीआरएम ने ध्यानपूर्वक सुनकर जल्द इस पर सकारात्मक बदलाव की बात कही है ताकि ट्रेन सही समय पर चल सकें. उन्होंने यह भी कहा कि चक्रधरपुर का सकेंड एंट्री स्टेशन भव्य रूप से बनकर तैयार हो रहा है. जहाँ रेल यात्रियों को कई सारी सुविधाएँ मिलेगी. मंडल के द्वारा यात्रियों को हर संभव सुविधा देने का प्रयास जारी है. विकास कार्यों के कारण ट्रेन प्रभावित हो रही हैं. जो कि बहुत जल्द ठीक हो जायेगा.











