
BREAKING : 22 को गया में मोदी, उत्तर और दक्षिण बिहार-झारखंड को जोड़ेगा नया मोकामा पुल
अग. 18
2 min read
0
43
0

रांची डेस्क
रांची ( RANCHI ) : बिहार में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है. विपक्ष 17 अगस्त से बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा से अपने अभियान की शुरूआत कर चुकी है, वहीं एनडीए 22 अगस्त से पीएम की गया रैली से अभियान की शुरूआत करने जा रही है. पीएम मोदी की सभा विपक्ष के वोटर अधिकार रैली का भ ी जवाब होगा.
22 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी की सभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. गया के बोध गया में पीएम की सभा को लेकर तैयारी चल रही है. जहां से पीएम पूरे मगध के लोगों को संदेह देंगे, वहीं पिछले दौरे की तरह इस बार भी बिहार को एक नहीं कई सौगात देने जा रहे हैं.

6 लेन नए पुल और पटना-मोकमा 4 लेन का उद्घाटन संभव
मोकामा के समनांतर ही एक नए 6 लेन वाल े आधुनिक पुल का पीएम मोदी उद्घाटन कर सकते हैं. 1871 करोड़ की लगात से तैयार 8.150 किमी लंबी यह पुल मोकामा के औंटा घाट से बेगुसराय जिले सिमरिया के बीच बना है, जो उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़ता है. इसके बनने से उत्तर बिहार के लोगों को पटना से लेकर दक्षिण बिहार के किसी कोने में जाने के लिए समय और पैसे दोनों की भारी बचत होगी. वहीं व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ पीएम पटना-बख्तियारपुर-मोकामा के 4 लेन वाले नए सड़क का भी उद्घाटन करेंगे. जबकि सिमरिया से खगड़िया तक सड़क चौड़ीकरण का काम भी समाप्त हो चुका है. आगे खगड़िया से पूर्णिया तक 4 लेन सड़क निर्माण की योजना पर काम चल रहा है. यह पुल सामरिक रूप से झारखंड के लिए भी उपयोगी है. झारखंड में रहने वाले उत्तर बिहार के लोगों को इस पुल से अब आना-जाना और आसान और सुलभ हो जाएगा.