top of page

BREAKING : नशीली कफ सिरप को लेकर राजधानी में तीन जगहों पर रेड, हथियार समेत महत्वपूर्ण कागजात बरामद

23 दिस. 2025

1 मिनट का लेख

1

79

0

न्यूज डेस्क

रांची ( RANCHI) : राजधानी रांची पुलिस की एसआईटी टीम ने

नशीली कफ सिरप की लेकर एक साथ तीन जगहों पर छापेमारी की है.जिले के एसएससी राकेश रंजन के निर्देश पर ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम रांची के तुपुदाना इलाके में इंडस्ट्रियल एरिया के शैली ट्रेडर्स में छापेमारी की. इस दौरान कई अहम दस्तावेज भी पुलिस के हाथ लगे हैं. सिटी डीएसपी के वी रमन ने बताया कि कई अहम दस्तावेज मिले है. इसके साथ ही वित्तीय लेनदेन, एग्रीमेंट, बड़ी संख्या में बैंक चेकबुक और इसके साथ दो हथियार भी बरामद किए गए है. हथियार की जांच कराई जा रही है कि उसका नेचर क्या है.

डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में इंटर स्टेट दस्तावेज प्राप्त हुए हैं. अब तक मिले दस्तावेजों के अनुसार नशीले कप सिरप के धंधे को झारखंड समेत दूसरे राज्यों में भी चलाया जा रहा था. इससे पहले भी ईडी की ओर से शैली ट्रेडर्स में छापेमारी की जा चुकी है. जिसमें नशीली कफ सिरप का यूपी, बांग्लादेश कनेक्शन सामने आया था. कोडीन युक्त कफ सिरप मामले में आरोपी भोला प्रसाद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

 

23 दिस. 2025

1 मिनट का लेख

1

79

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page