top of page

घाटशिला में हेमंत-चंपई की अग्निपरीक्षा ! संथाल व कुड़मी समाज किसके तरफ? खबर पूरी डिटेल्स के साथ

नव. 6

3 min read

0

87

0

ree

न्यूज डेस्क

जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : पूर्वी सिंहभूम जिले की घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव बेहद रोचक और त्रिकोणीय होने के पूरे आसार है. मुकाबला तीन पुराने प्रतिद्वंद्वियों के बीच ही होने जा रहा है. झामुमो,भाजपा के लिए यह उपचुनाव प्रतिष्ठा वाली है. सीएम हेमंत सोरेन और पूर्व सीएम चंपई सोरेन के लिए यह उपचुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. जिससे मुकाबला काफी दिलचस्प होता दिख रहा है. 

11 नवबंर को मतदान,14 को परिणाम

घाटशिला विधानसभा सीट पर 2,56,352 मतदाता हैं, जिनमें 1,31,235 महिला मतदाता शामिल हैं. मतदान के लिए 231 स्थानों पर 300 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान 11 नवंबर 2025 को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर 2025 को की जाएगी.घाटशिला में मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार

घाटशिला सीट पर मुकाबला एक बार फिर तीन पुराने प्रतिद्वंद्वियों के बीच दिलचस्प होता दिख रहा है. इस उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन पर भरोसा जताया है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन को मैदान में उतारा है. जबकि झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने जयराम महतो के नेतृत्व में रामदास मुर्मू को टिकट दिया है, जिससे यह चुनाव त्रिकोणीय मुकाबले में तब्दील हो गया है.