top of page

हेमंत सरकार कानून के राज पर चलती है, झूठ और मनगढ़ंत कहानियों से नहीं — झामुमो
नव. 2
2 min read
0
21
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI ) : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा राज्य पुलिस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर लगाए गए आरोपों पर झामुमो ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि मरांडी जी की बयानबाज़ी बौखलाहट और निराधार आरोपों का पुलिंदा है. जो व्यक्ति खुद अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार और जनविरोधी निर्णयों के प्रतीक रहे हों, उन्हें आज नैतिकता और कानून की बातें करना शोभा नहीं देता.





