
सरनेम गांधी है, तो इसका मतलब नहीं कि आप महात्मा गांधी के सिद्धांतों का पालन कर रही.... प्रियंका गांधी पर भड़की शिवसेना
9 नव. 2025
1 मिनट का लेख
0
79
0

न्यूज डेस्क
पटना ( PATNA ) : बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सांसद और सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी भी मोर्चा संभाली हुई है और पीएम मोदी और भाजपा को जमकर घेर रही है. शनिवार को बिहार में अपने भाषण के दौरान कटिहार के कदवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि आज कांग्रेस और महागठबंधन की लड़ाई केवल राजनीतिक नहीं है, बल्कि नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा की लड़ाई है, जिसमें वोट देने का अधिकार भी शामिल है, जो खतरे में है. बिहार में अपने भाषण के दौरान प्रियंका ने भाजपा पर सं विधान और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा- आज महात्मा गांधी जिन अधिकारों के लिए लड़े थे, वे खतरे में हैं. सबसे जरूरी अधिकारों में से एक है वोट का अधिकार. आज भाजपा ने संविधान को कमजोर करने की पूरी कोशिश की. उन्होंने वोट चोरी शुरू कर दी.

शिवसेना की महिला नेता शाइना एनसी का पलटवार
प्रियंका की यह बात सुनकर शिवसेना की महिला नेता शाइना एनसी ने जोरदार पलटवार किया. उन्होंने कहा- आपके सरनेम में गांधी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप महात्मा गांधी के सिद्धांतों का पालन कर रही हैं. महात्मा गांधी हमेशा अहिंसा और शांति की बात करते थे, लेकिन बिहार में आप उन्हीं लुटेरों के साथ महागठबंधन में हैं.











