top of page

सारंडा प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन,कोरोना काल से पहले की तरह पत्रकारों को रेलवे पास देने की मांग

सित. 2

1 min read

0

35

0

ree

 चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR) : सारंडा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने भारतीय रेलवे बोर्ड से पत्रकारों को रेलवे पास जारी करने की मांग की है. इस संबंध में प्रेस क्लब के सदस्यों ने दक्षिण-पूर्व के जीएम अनिल कुमार मिश्रा के नाम उनके सचिव मनीष कुमार पाठक को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कोरोना काल से पहले की तरह पत्रकारों को रेलवे पास देने की मांग की गई है. इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष देव कुमार डे और सदस्य जयकुमार ने मनीष कुमार पाठक को शाल ओढ़ा कर सममानित किया.  

 प्रेस क्लब के अध्यक्ष देव कुमार डे ने कहा कि भारतीय रेल देश की लाइफ लाइन है और समाचार संकलन के दौरान पत्रकार रेलवे के सहयोग पर निर्भर रहते हैं. रेलवे के सहयोग से ही पत्रकारिता का दायित्व बेहतर ढंग से निभाया जा सकता है. 

कोरोना के बाद से बंद है पत्रकारों का रेलवे पास

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि कोरोना काल के बाद से पत्रकारों को मिलने वाली कई सुविधाएँ बंद कर दी गई हैं. इनमें प्रमुख है रेलवे द्वारा जारी किया जाने वाला पत्रकार पहचान पत्र और उसके आधार पर दी जाने वाली 50 प्रतिशत टिकट रियायत. प्रेस क्लब ने कहा कि इस सुविधा के न होने से पत्रकार वर्ग मायूस है और उन्हें काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. अतः प्रेस क्लब ने मांग की है कि पत्रकारों को सम्मानपूर्वक मिलने वाली सुविधाओं को तत्काल बहाल किया जाए. क्लब ने आशा जताई कि रेलवे प्रबंधन सकारात्मक पहल करते हुए पत्रकारों की सुविधा बहाली की दिशा में जल्द कदम उठाएगा.

सित. 2

1 min read

0

35

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page