
कोडरमा-हजारीबाग-बड़काकाना रेल खंड के 133 किमी का दोहरीकरण का कार्य स्वीकृत, चार जिलों के लोगों को मिलेगा लाभ
नव. 28
2 min read
1
5
0

अमित कुमार
कोडरमा (KODERMA) : झारखण्डवासियों के लिए रेलवे से खुशखबरी भरी खबर है, कोडरमा - हजारीबाग टाउन और बडकाकाना के बीच कथौटिया हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा मिल गया है वहीं अब आने वाले दिनों में जहां एक पेंसेंजर का ठहराव हो रहा है. इस खंड पर चलने वाली वन्दे भारत आसनसोल रांची इन्टरसीटी एवं गया कोडरमा मुम्बई मेल का ठहरराव का रास्ता साफ हो गया है. मालूम हो कि कोडरमा से बडकाकाना 133 किमी का दोहरीकरण का कार्य भी 3.063 करोड की राशि से स्वीकृति दी गई है. यह परियोजना से कोडरमा चतरा रामगढ हजारीबाग जिला के 15 लाख की जनसंख्या को लाभ मिलेगा साथ ही शिवपुर टोरी लाईन भी सीधी इस खंड से जुड जायेगा और माल वाहन की क्षमता 30.4 मिलियन तक बढेगी. वर्तमान में यह प्रतिदिन हजारीबाग बानादाह साईडिंग एवं अन्य साईडिंग से कोडरमा के रास्ते 18 से 20 रैक कोयला की आपूर्ति एनटीपीसी के लिए हो रही है.

धनबाद मंडल के शिवपुर कथौटिया नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत कथौटिया स्टेशन पर अत्याधुनिक केन्द्रीयकृत इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली का सफलतापूर्वक कमीशनिंग किया गया है. इसके साथ ही दो नए इंटरमीडिएट ब्लॉक हट (कटकमसांडी कथौटिया) एवं (कथौटिया दृकुरहागाड़ा) भी सफलतापूर्वक कमीशनिंग किए गए. कथौटिया स्टेशन पर नए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कमीशनिंग किया गया. सभी कार्य तकनीकी मानकों के अनुरूप पूर्ण किए गए तथा सभी सिस्टमों का सफल ट्रायल एवं एकीकरण सुनिश्चित किया गया. शिवपुर कथौटिया नई रेल लाइन के अंतर्गत किए गए ये तकनीकी उन्नयन रेलवे की सिग्नलिंग प्रणाली के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हैं, जो सुरक्षित एवं निर्बाध रेल संचालन सुनिश्चित करेंगे. कथौटिया स्टेशन तथा दोनों इंटरमीडिएट ब्लॉक हट के कमीशनिंग से शिवपुरदृकथौतिया नई लाइन पर सुरक्षित, विश्वसनीय एवं आधुनिक सिग्नलिंग की व्यवस्था स्थापित हो गई है, जिससे ट्रेनों के परिचालन में सुगमता एवं सुरक्षा में वृद्धि होगी। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के चिफ ट्रेक इंजीनियर मुकेश , निर्माण कंपनी इस्कॉन सीजीएम मोहन सिंह धनबाद रेल मंडल के एडीआरएम अमीत कुमार ,कोडरमा के सहायक मंडल अभियंता ए0के0सिंह हजारीबाग के अनुभाग अभियंता सुनील कुमार सहित वरीय अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे.











