
वन विभाग का कौन अधिकारी है,जिसे मिला कई जिलों में 5 पद का प्रभार,वहीं 8 अधिकारी पोस्टिंग के इंतजार में,जानिए खबर में
नव. 9
1 min read
0
89
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : भाजपा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार के एक फैसले पर फिर निशाना साधा. उनका कहना है कि झारखंड सरकार में रोज नए नए कारनामों का रिकॉर्ड बन रहा है. सारे नियम कानून तख्त पर रख दिए गए हैं.
एक अधिकारी के पास कई जिलों के पांच प्रभार
भाजपा नेता ने कहा कि वन विभाग में एक आईएफएस अधिकारी सबा आलम अंसारी जमशेदपुर, सरायकेला और दलमा में डीएफओ एवं जमशेदपुर और चाईबासा के सीएफ जैसे पांच महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हैं.अंसारी तीन डीएफओ और दो सीएफ का पद अकेले संभ ाल रहे हैं.उन्होंने कहा कि यह अधिक महत्वपूर्ण यह है कि डीएफओ के तौर पर राशि खुद खर्च कर रहे और खर्च की गई राशि का सुपरविजन सीएफ के तौर पर खुद ही कर रहे हैं... जैसे चारा घोटाले में अधिकारियों ने किया था.
जानबूझकर प्रमोशन नहीं ले रहे सबा आलम अंसारी
मरांडी ने कहा कि 2011 बैच के अधिकारी सबा आलम अंसारी द्वारा जानबूझकर प्रमोशन नहीं लिया जा रहा है, जिसके कारण सरकार द्वारा आठ प्रशिक्षु IFS अधिकारियों की पोस्टिंग लंबित रखा गया है.





