top of page

तेजस्वी पर क्यों भड़के तेजप्रताप, जयचंदों से सावधान रहने की क्यों दी सलाह, अनुष्का के साथ फोटो किसने की थी वायरल ?

अग. 19

2 min read

0

66

0


 

रांची डेस्क

रांची ( RANCHI) : लालू यादव के बड़े बेटे और तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने वोटर अधिकार यात्रा को लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. तेजप्रताप ने कहा कि मुझे समझ में नहीं  रहा कि ये लोग लोकतंत्र बचाने निकले हैं या लोकतंत्र को तार-तार करने निकले हैं. विधायक के चालक और पत्रकार की पिटाई बेहद ही शर्मनाक है.


समझदार हो तो जयचंदों से हो जाओं सावधान

तेजप्रताप ने अपने छोटे भाई को नसीहत देते कहा कि अपने आस-पास के जयचंदों से सावधान हो जाओ नहीं तो चुनाव में बहुत बुरा परिणाम देखने को मिलेगा... अब आप कितने समझदार हैं यह चुनाव परिणाम तय कर देगा.'

तेजप्रताप ने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान औरंगाबाद में   जयचंदों के द्वारा नवीनगर के विधायक के चालक और एक पत्रकार की मार-पीट और गालीगलौज की घटना को लेकर भी नाराजगी जताई है. यह बेहद ही गलत और शर्मनाक है. मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूं.'

 कथित साले ने ही कर दिया था फोटो वायरल

तेजप्रताप शुरू से ही पार्टी और परिवार में जयचंदों के सक्रिय होने की बात सार्वजिनक मंचों से भी करते रहे हैं. जयचंदों के कारण ही वे हमेशा हाशिये पर रहे और जब पार्टी और परिवार से बेदखल हुए तो इसमें भी जयचंदों की ही बड़ी भूमिका रही है. लेकिन इस बार तेजप्रताप ने एक ऐसे जयचंद के नाम का खुलासा किया है जो बेहद चौंकाने वाला है. तेजप्रताप ने बताया कि अनुष्का यादव के साथ उनका फोटो वायरल उसके भाई आकाश यादव ने ही किया था. तेजप्रताप ने कहा कि कुछ जयचंद मेरी फोटो वायरल करके मेरी राजनीति खत्म करना चाहते हैं. लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि मेरा नाम तेजप्रताप है, ऐसे टुंटपुंजियों लोगों से मेरा कुछ बिगड़ने वाला नहीं है, मैं और भी मजबूती से बढ़ूंगा.

जिसे फड़ियाना है खुले मैदान में आएं

तेजप्रताप ने जयचंदों को खुली चुनौती देते कहा कि जिसे फड़ियाना है वह खुले मैदान में आ जाएं. वो हमसे कभी नहीं जीत पाएगा. उन्होंने कहा, जनशक्ति जनता दल मेरा राजनीतिक दल है और हम पूरे बिहार में चुनाव लडेंगे, हम बिहार की राजनीति में अपने संगठन और सोशल प्लेटफार्म टीम तेज प्रताप यादव के माध्यम से पूरे राज्य में जन संवाद करेंगे.

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page