
चक्रधरपुर रेल मंडल के सुदूरवर्ती खनन बहुल इलाके में सुभाष मजुमदार मेंस कांग्रेस के लिए जोर शोर से कर रहे हैं चुनावी प्रचार (RAILWAY UNION ELECTION)
29 नव. 2024
1 min read
0
74
0

"मेंस कांग्रेस के चुनाव जीतने से ही बचेगा रेलकर्मियों का सम्मान के साथ हक़ और अधिकार" - सुभाष मजुमदार
डोंगवापोशी, पश्चिम सिंहभूम: आगामी 4, 5 और 6 दिसंबर को होने वाले रेलवे यूनियन चुनाव (RAILWAY UNION ELECTION) को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल (CKP DIVISION) के खनन बहुल क्षेत्र में भी प्रचार प्रसार जोर शोर से चल रहा है. दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस (SERMC) के डोंगवापोशी शाखा सचिव सुभाष मजुमदार इन ईलाकों में मेंस कांग्रेस का चुनावी प्रचार का मोर्चा संभाले हुए हैं. उनके द्वारा खनन बहुल सुदूरवर्ती इलाके के रेलवे स्टेशनों में लगातार चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है.

इसी क्रम में मेंस कांग्रेस डोंगवापोशी शाखा सचिव सुभाष मजूमदार और मेंस कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य के श्रीनिवास राव ने चक्रधरपुर रेल मंडल के दूरस्थ इलाकों में बसे रेलवे स्टेशन बाँसपानी, जुरूली और मुर्गा म हादेव रेलवे स्टेशन पहुंचकर चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया. यहाँ रेल कर्मचारियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाक़ात कर उनसे वार्ता की गयी और उनकी समस्याओं को जानने समझने का प्रयास सुभाष मजुमदार और के श्रीनिवासन राव द्वारा किया गया. मेंस कांग्रेस के दोनों पदाधिकारियों ने रेल कर्मियों को आश्वस्त किया है कि चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद उनके सभी समस्याओं का त्वरित समाधान कर दिया जायेगा.

इस दौरान सुभाष मजुमदार ने रेल कर्मियों के समक्ष मेंस कांग्रेस के चुनावी मुद्दों को रखा और बताया की मेंस कांग्रेस आने वाले समय रेल कर्मचारियों के हित में कई महत्वपूर्ण कार्य करने वाली है. जिससे रेल कर्मियों को उनका हक़ और अधिकार मिलना आसान होगा. सुभाष मजुमदार ने रेल कर्मियों को चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करते हुए मेंस कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की है.