top of page

पूर्व मंत्री बड़कुँवर गागराई ने किया नामांकन,बोलें- दस वर्षों से ठप विकास को पूरा करने पर रहेगा फोकस

24 अक्टू. 2024

1 min read

0

7

0


ree

 

TVT NEWS DESK


चाईबासा (CHAIBASA) : मझगांव विधानसभा सीट से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री भाजपा प्रत्याशी बड़ाकुंवर गागराई ने गुरुवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. इससे पहले चाईबासा में एक विशाल रैली भी भाजपा के द्वारा निकाली गई. जिसमें भाजपा कार्यकर्ता के साथ साथ उनके समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए और भाजपा का झंडा बैनर लेकर बड़कुंवर गागराई के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. हजारों की संख्या में समर्थकों के साथ बाजे-गाजे के साथ समाहरणालय पहुँचने के बाद उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र जमा किया. नामांकन करने के बाद उन्होंने कहा कि मझगाँव विधानसभा क्षेत्र में पिछले दस वर्षों से विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है. मझगाँव में अस्पताल स्वीकृत हुआ है लेकिन अबतक काम शुरू नहीं हुआ है. स्वास्थ्य व्यवस्था की कमी से लोगों को ईलाज के लिये ओडिशा जाना पड़ता है. इसलिये अब बदलाव का समय आ गया है.

24 अक्टू. 2024

1 min read

0

7

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page