
गीता कोड़ा ने भरा नामांकन परचा , बोलीं - खदानें खुलवाना उनकी प्राथमिकता
24 अक्टू. 2024
1 min read
0
12
0
TVT NEWS DESK

जगन्नाथपुर (JAGNNATHPUR ) : भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन परचा दाखिल किया. जगन्नाथपुर अनुमंडल कार्यालय में गीता कोड़ा ने अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष परचा दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, बिपिन पूर्ति और आजसू के अन्य नेता भी मौजूद थे.
इस दौरान जगन्नाथपुर में एक चुनावी जनसभा का भी आयोजन किया गया. गीता कोड़ा के नामांकन में बड़ी संख्या में भाजपाई झंडा बैनर लेकर शामिल हुए. मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जगन्नाथपुर में विकास का काम थम गया है. उन्होंने कहा की उनके क्षेत्र में बड़ी संख्या में खदानें बंद हैं जिससे ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति खराब है. पलायन और शिक्षा एक बड़ी समस्या भी है. जिसको लेकर वे खदानों को खुलवाने का काम करेगी. ताकि लोगों को रोजगार मिल सके और पलायन बंद हो. उन्होंने कहा की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना और महिलाओं की सुरक्षा पर भी उनका फोकस रहेगा.









